[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बांसियाल के सुभाष कसाणा बने डॉक्टर, जामनगर से की एमबीबीएस


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बांसियाल के सुभाष कसाणा बने डॉक्टर, जामनगर से की एमबीबीएस

बांसियाल के सुभाष कसाणा बने डॉक्टर, जामनगर से की एमबीबीएस

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : उपखंड क्षेत्र के बांसियाल गांव के सुभाष कसाणा पुत्र शंकर लाल कसाणा ने एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर डॉक्टर की उपाधि हासिल की है। उन्होंने गुजरात के जामनगर स्थित एमपी शाह गवर्नमेंट कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की है।सुभाष कसाणा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने भाई विक्रम कसाणा और अपने माता-पिता शंकर लाल कसाणा को दिया है। उनके डॉक्टर बनने पर गांव के लोगों ने खुशी जताई है। विक्रम बांसियाल, शंकर बिलवा, सरपंच प्रतिनिधि, राजेश धेदड पूर्व सरपंच खरकड़ा, रमेश कोलिहान, संदीप व्यास, संदीप बांसियाल, ओम प्रकाश, सुनील खरकड़ा, पूरणमल सैनी, मदन बंधा की ढाणी आदि ने मिठाई बांटकर उनकी सफलता पर खुशी जताई है।

Related Articles