[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राजस्थान दिवस के उपलक्ष में 25 से 31 मार्च तक होंगे विभिन्न कार्यक्रम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

राजस्थान दिवस के उपलक्ष में 25 से 31 मार्च तक होंगे विभिन्न कार्यक्रम

एडीएम अर्पिता सोनी ने राजस्थान दिवस के उपलक्ष में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश, सीईओ श्वेता कोचर सहित अधिकारी रहे मौजूद

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशानुसार एडीएम अर्पिता सोनी ने रविवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार आपणी योजना में राजस्थान दिवस के उपलक्ष में प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए दिशा- निर्देशानुसार जिले में आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर समुचित निर्देश दिए। इस अवसर पर एडीएम अर्पिता सोनी ने संबंधित अधिकारियों को दायित्व सौंपे तथा गतिविधियों को लेकर विस्तृत चर्चा की।

इस दौरान सीईओ श्वेता कोचर ने संबंधित अधिकारियों से कार्यक्रमों के संबंध में विचार-विमर्श किया। बैठक के दौरान लोहिया महाविद्यालय प्राचार्य डॉ मंजू शर्मा, सीडीईओ गोविंद सिंह राठौड़, डीओआईटी एसीपी नरेश टुहानिया, महिला अधिकारिता सहायक निदेशक राजेन्द्र, सीडीपीओ सीमा गहलोत सहित अधिकारी मौजूद रहे।

25 से 31 मार्च तक होंगे विभिन्न कार्यक्रम

राजस्थान दिवस समारोह का आगाज 25 मार्च को मरूधरा बाड़मेर से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की उपस्थिति में आयोजित मातृवन्दन को समर्पित ‘महिला सम्मेलन’ से होगा। वहीं 26 मार्च को ‘किसान सम्मेलन एवं एफ.पी.ओ. कार्यक्रम’ के मुख्य समारोह का आयोजन बीकानेर में तथा 27 मार्च को ‘गरीब एवं अन्त्योदय’ का मुख्य कार्यक्रम भरतपुर में आयोजित किया जाएगा। इसी तरह 28 मार्च को ‘सुशासन समारोह’ का आयोजन भीलवाड़ा में एवं 29 मार्च को ‘युवा एवं रोजगार उत्सव’ का आयोजन कोटा में होगा। राज्य स्तरीय ‘सांस्कृतिक कार्यक्रम’ 30 मार्च (चैत्र शुक्ल प्रतिपदा) को एवं राज्य स्तरीय ‘निवेश उत्सव’ 31 मार्च को जयपुर में आयोजित किया जाएगा।
जिला मुख्यालय पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम वीसी के जरिए प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम से जुड़े रहेंगे

Related Articles