[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

स्पार अस्पताल में फिजिशियन ,सर्जरी और गैस्ट्रो डिपार्टमेंट का शुभारम्भ किया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

स्पार अस्पताल में फिजिशियन ,सर्जरी और गैस्ट्रो डिपार्टमेंट का शुभारम्भ किया

स्पार अस्पताल में फिजिशियन ,सर्जरी और गैस्ट्रो डिपार्टमेंट का शुभारम्भ किया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : स्पार मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में कल फिजिसियन, सर्जरी, गैस्ट्रो, ICU और क्रिटिकल केयर का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम के दौरान भॅवर अली और डॉ साहिब राम ने डॉ नारायण और डॉ सुनील सैनी को माला पहनाकर स्वागत किया और ICU का रिब्बन कटवाकर क्रिटिकल केयर की सुविधा शुभारम्भ किया। उसके बाद में अस्पताल प्रबंदक डॉ सुनीता ने बताया की अस्पताल के में पहले से स्त्री व प्रसूति और निसंतानता निवारण, हड्डी, जोड़ रोग और हैंड सर्जरी के लिए डॉ दुष्यंत सोनी, गुर्दा व मूत्र रोग के लिए डॉ मुकेश बेनीवाल, हार्ट रोगो के लिए डॉ संजीव चौधरी (माह के तीसरे रविवार), रीढ़ की हड्डी रोग के लिए डॉ नितिन गोयल (कल दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक), इसके साथ साथ अब अस्पताल में प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से 5 बजे तक डॉ नारायण फिजिशियन, डॉ सुनील सैनी सर्जरी और डॉ अनभृ शर्मा पैट, आंत, लिवर रोग विशेषज्ञ (कल प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक) की सेवाएं भी चालू हो गई है। डॉ लाम्बा ने बताया की अब अस्पताल में MAA -YOJNA (मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना) के अंतरगर्त नि:शुल्क ईलाज किया जायेगा। अस्पताल में मॉडुलर ICU और क्रिटिकल केयर और वेंटीलेटर और क्रिटिकल केयर टीम की सुविधा की गए है जिससे मरीजों को एडवांस केयर मिले।

Related Articles