झुंझुनूं में लगा रोजगार मेला:20 से अधिक कम्पनियों ने लिया हिस्सा, 500 से अधिक युवाओं ने कराया पंजीकरण
झुंझुनूं में लगा रोजगार मेला:20 से अधिक कम्पनियों ने लिया हिस्सा, 500 से अधिक युवाओं ने कराया पंजीकरण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : झुंझुनूं में कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग के तत्वावधान में उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में 20 से अधिक निजी नियोजक संस्थानों ने भाग लिया और युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों की जानकारी दी। रोजगार मेले में जिले के 500 से अधिक आशार्थियों (जॉब सीकर्स) ने अपना पंजीकरण कराया और विभिन्न कंपनियों में नौकरी पाने के लिए आवेदन किया।
इस अवसर पर रोजगार कार्यालय के सहायक निदेशक दयानंद यादव ने कहा कि इस रोजगार मेले का मुख्य उद्देश्य जिले के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रोत्साहित करना है। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले के माध्यम से युवाओं को उनकी योग्यताओं और कौशल के अनुसार नौकरियों की जानकारी दी जाती है, जिससे वे अपनी रुचि और क्षमताओं के अनुरूप रोजगार प्राप्त कर सकें।
20 निजी कंपनियों ने रोजगार के अवसरों की दी जानकारी
इस रोजगार मेले में 20 से अधिक निजी कंपनियों ने भाग लिया, जिनमें उत्पादन, विपणन, ग्राहक सेवा, बिक्री, तकनीकी क्षेत्र और अन्य उद्योगों से जुड़ी संस्थाएं शामिल थीं। कंपनियों के प्रतिनिधियों ने युवाओं को विभिन्न जॉब प्रोफाइल, वेतनमान और कैरियर ग्रोथ के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कई कंपनियों ने मौके पर ही उम्मीदवारों का प्रारंभिक साक्षात्कार लिया और कुछ योग्य उम्मीदवारों को तुरंत चयनित भी कर लिया गया। कुछ कंपनियों ने युवाओं को आगे की चयन प्रक्रिया के लिए बुलाने की बात कही।
युवाओं में दिखा उत्साह
रोजगार मेले में शामिल युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिला। कई युवाओं ने कहा कि इस प्रकार के रोजगार मेलों से उन्हें रोजगार पाने का सुनहरा अवसर मिलता है। रोहित शर्मा ने कहा कि “मैं कई दिनों से नौकरी की तलाश में था, लेकिन सही गाइडेंस नहीं मिल पा रही थी। इस मेले में आने के बाद मुझे कई कंपनियों के बारे में जानकारी मिली और मैंने दो कंपनियों में आवेदन भी कर दिया है।
वहीं, आईटी ग्रेजुएट प्रियंका वर्मा ने बताया, “रोजगार मेले में भाग लेने से मुझे अलग-अलग कंपनियों की जरूरतों के बारे में पता चला। मुझे यह भी समझ में आया कि किन कौशलों को और विकसित करने की आवश्यकता है ताकि मैं बेहतर रोजगार प्राप्त कर सकूं।”
युवाओं को सही मार्गदर्शन और प्रशिक्षण देना
सहायक निदेशक दयानंद यादव ने बताया कि रोजगार मेले का उद्देश्य सिर्फ युवाओं को नौकरी दिलाना ही नहीं, बल्कि उन्हें सही मार्गदर्शन और प्रशिक्षण देकर उनके करियर को सही दिशा देना भी है। उन्होंने कहा कि “हम समय-समय पर ऐसे रोजगार मेले आयोजित करते रहेंगे ताकि जिले के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें।”
उन्होंने यह भी कहा कि सरकार युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए कौशल विकास योजनाओं के माध्यम से विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम चला रही है। इच्छुक युवा इन योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी दक्षता बढ़ा सकते हैं और बेहतर नौकरियों के लिए योग्य बन सकते हैं।