सीकर में 200 ग्राम पंचायत टीबी मुक्त:मेडिकल टीम ने घर-घर जाकर सर्वे किया, मरीजों का पता लगाकर इलाज कर रहे
सीकर में 200 ग्राम पंचायत टीबी मुक्त:मेडिकल टीम ने घर-घर जाकर सर्वे किया, मरीजों का पता लगाकर इलाज कर रहे

सीकर : सीकर जिले में 200 ग्राम पंचायत टीबी मुक्त हो चुकी हैं। टीबी मुक्त पंचायत अभियान के तहत चिकित्सा विभाग की ओर से टीबी के मरीजों को दिए जा रहे गुणवत्तापूर्ण इलाज से कमी आई है।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. रतनलाल जाट ने बताया- टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत जिले में कई तरह की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। अभियान के तहत स्वास्थ्य कर्मियों की ओर से घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है। टीबी के मरीज को समुदाय स्तर से सहायता उपलब्ध करवाना, सक्रिय टीबी मरीजों का पता लगाकर इलाज करना और वर्तमान टीबी मरीजों का पब्लिक हेल्थ प्लान के तहत इलाज किया जा रहा है।
जाट ने बताया- हर चिह्नित ग्राम पंचायत, वार्ड में समुदाय बैठक और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जागरूकता संबंधित गतिविधियों की जा रही है। 1 जुलाई 2024 से शुरू हुए टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत 24 मार्च 2025 तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत जिले की 200 ग्राम पंचायत टीबी मुक्त घोषित हो चुकी हैं।
इन सभी ग्राम पंचायतों का विभाग स्तर से वेरिफिकेशन कर निदेशालय को भेजा जा चुका है। खण्डेला ब्लॉक से 16, नीमकाथाना ब्लॉक की 23, दांता ब्लॉक की 17, लक्ष्मणगढ़ ब्लॉक की 20, फतेहपुर ब्लॉक की 20, कूदन ब्लॉक की 33, अजीतगढ़ ब्लॉक की 17, नेछवा ब्लॉक की 12, पिपराली व पलसाना ब्लॉक की 27 और श्रीमाधोपुर ब्लॉक की 15 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त है।