श्रीमाधोपुर में जिला खो-खो ट्रायल का आयोजन:100 से अधिक खिलाड़ियों ने लिया भाग, चयनित टीम अजमेर में खेलेगी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता
श्रीमाधोपुर में जिला खो-खो ट्रायल का आयोजन:100 से अधिक खिलाड़ियों ने लिया भाग, चयनित टीम अजमेर में खेलेगी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता

श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर के महात्मा गांधी पीजी कॉलेज में राजस्थान खो-खो संघ अजमेर की ओर से 57वीं जिला स्तरीय महिला एवं पुरुष खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक मोहर सिंह खर्रा, प्राचार्य डॉ. वीरेंद्र सैनी और उपप्राचार्य विजेंद्र पूनिया ने दीप प्रज्वलित कर किया।
चयन समिति में जिला खो-खो संघ सीकर के सचिव रोहिताश कुमार के साथ राकेश कुमार, डॉ कैलाश चंद, राजेंद्र कुमार, अविनाश कुमार और जिला कोच भागीरथ सैनी शामिल रहे। जिला ट्रायल प्रतियोगिता में 100 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
निदेशक ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी खेल के क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को मैदान में कड़ी मेहनत करने और शॉर्टकट से दूर रहने की सलाह दी। खेल प्रभारी रामसिंह जाट ने बताया कि चयनित खिलाड़ी अजमेर के महर्षि दयानंद महाविद्यालय में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
कार्यक्रम में कला संकाय प्रभारी सुशीला देवी, वाणिज्य संकाय प्रभारी मांगीलाल कुमावत, कार्यालय प्रभारी कैलाश कुमार सहित अन्य स्टाफ और विद्यार्थी मौजूद रहे। मंच संचालन व्याख्याता प्रमोद कुमार वर्मा ने किया।