रोजा इफ्तारी लुहार मलसिसरिया परिवार द्वारा ऑटो मार्केट जयपुर रोड पर आयोजित
रोजा इफ्तारी लुहार मलसिसरिया परिवार द्वारा ऑटो मार्केट जयपुर रोड पर आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर स्थित ऑटो मार्केट जयपुर रोड पर लुहार मलसीसरिया परिवार द्वारा रोजा इफ्तारी का आयोजन किया गया जिसमें सर्व समाज के लोगों ने शिरकत की मौलाना तोफेल अहमद ने दुआ की और इफ़्तारी की दावत के बाद नमाज अदा करवाई । रोजा इफ्तारी में हाजी यूसुफ लुहार , दाऊद, मोहम्मद हुसैन लुहार, लियाकत अली, कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष जमील चौहान, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष अख्तर खान, सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद अली पठान, डॉ जाकिर झारियावाला,मुराद,यासीन , पार्षद सलीम गौरी ,पार्षद इस्माइल भाटी, सिकंदर खान, उम्मेद, ताज मोहम्मद, शहाबुद्दीन,बाबू दिन, अयूब अली ,हाजी नत्थू लुहार , आदि ने रोजा इफ्तार किया और नमाज अदा कर देश में खुश- हाली अमन -चैन भाईचारा सोहार्द की दुआएं की गई। हारून रशीद लुहार ने सभी मलसीसरीया परिवार की तरफ से आभार व्यक्त किया।