ककराना की प्राथमिक स्कूल में मनाया विदाई समारोह
ककराना की प्राथमिक स्कूल में मनाया विदाई समारोह

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : भरत सिंह कटारिया
ककराना : क्षेत्र की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ढहर ककराना (गुलाबपुरा) में सोमवार कक्षा आठवीं के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह मनाया गया। आठवीं बोर्ड परीक्षा 20 मार्च से प्रारम्भ होगी।विधालय में डीजे बजाकर बच्चों ने डांस कर मिठाई खिलाकर, गुलाल लगाया और मनोरंजन किया,इसी के साथ छात्र छात्राओं ने गुरुजनों का आशीर्वाद लिया।प्रधानाध्यापक सुभाष चंद्र सैनी ने बच्चों की उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की। ग्रामीण ने भी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं के साथ उनके भविष्य को उज्जवल बने । इस अवसर पर बीएलओ सरनाम सिंह, शारीरिक शिक्षक मोहन सिंह, विकास शर्मा, मनोहर लाल सैनी, मैना मीणा, अंजू अध्यापिका आदि समस्त विधालय स्टाफ मौजूद रहे।