सरदारशहर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की बैठक:पंचायत चुनाव में सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारने का लिया फैसला
सरदारशहर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की बैठक:पंचायत चुनाव में सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारने का लिया फैसला

सरदारशहर : सरदारशहर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने आगामी चुनावों की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। बीकानेर रोड स्थित मालजी गार्डन में रविवार को हुई इस बैठक में पार्टी ने बड़ा फैसला लिया। पार्टी ने आगामी पंचायत चुनाव में सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का निर्णय लिया है। साथ ही जिला परिषद और नगर परिषद चुनाव में भी पार्टी की सक्रिय भागीदारी रहेगी। नगर परिषद चुनाव के लिए वार्डों की पहचान कर उम्मीदवारों को उतारा जाएगा।
बैठक में संगठन को मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। धीरेन्द्र सैनी को सर्वसम्मति से पार्टी का नगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसके अलावा ब्लॉक स्तर और शहर की नई कार्यकारिणी का भी गठन किया गया। नवनियुक्त टीम का माला पहनाकर स्वागत किया गया। बैठक में मदनलाल ढाका, सांवर मल जाखड़, राकेश चौधरी, रूपचंद सारण, संदीप बैंदा, शिव चौधरी, रुपाराम सारण, आबिद खान, लियाकत अली समेत कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। तहसील क्षेत्र की कार्यकारिणी के विस्तार पर भी चर्चा की गई।