[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

भरतिया रोड़ पर रोजा इफ्तार की दावत आयोजित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

भरतिया रोड़ पर रोजा इफ्तार की दावत आयोजित

भरतिया रोड़ पर रोजा इफ्तार की दावत आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय के भरतिया रोड़ पर कॉम काजियान सदर संजय भाटी व आर के काट्रक्टर ग्रुप के मोहम्मद इमरान व रहीश भाटी की ओर से रोजा इफ्तार की दावत का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मदीना मस्जिद इमाम मौलाना अब्बास अली और मदरसा तौकीर उलूम के मौलाना ने देश प्रदेश की खुशहाली और तरक्की के‌ लिए दुआएं की।

इस अवसर पर पूर्व उपसभापति प्रतिनिधि रमजान खान, सुरेश शर्मा, मकसूद अली भींचर, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष जमील चौहान, आरिफ खान, शहर अध्यक्ष असलम खोखर, अबरार खान, अब्दुल जब्बार, जाकिर झरियावाला, हिदायत खान, असलम भाटी, मुराद अली ठेकेदार आजाद भाटी, पार्षद शाहरुख खान, बाबू मंत्री, आबिद जाबसरिया, नोमान अहमद, तारीख नागोरी, सलीम गौरी, लाल मोहम्मद हकीमवाला और शहर के गणमान्य जन शामिल हुए।

Related Articles