[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

माहे रमजान में युवा मुस्लिम सेवा संस्थान ने तीन दिवसीय भंडारा लगाया। संजय खान घाघु


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

माहे रमजान में युवा मुस्लिम सेवा संस्थान ने तीन दिवसीय भंडारा लगाया। संजय खान घाघु

माहे रमजान में युवा मुस्लिम सेवा संस्थान ने तीन दिवसीय भंडारा लगाया। संजय खान घाघु

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर ऑल युवा मुस्लिम सेवा संस्थान ने नई सड़क स्थित ‌ कोम काजीयान मुसाफिर खाने में हमेशा की तरह जरूरत मन्दों के लिये तीन दिवसीय लंगर आरम्भ किया गया। संस्थान के जिलाध्यक्ष संजय खान घांघू ने बताया कि माहे रमजान में 2012 से हर वर्ष की भांति संस्थान की ओर से तीन दिवसीय तक जरूरत मन्दों को खाना खिलाया जाता है इस बार ,15/16/17/ तक जरूरतमन्दों को खाना खिलाया जाएगा।

संस्थान लगतार 2012 से जरूरत मंद बच्चीयों की शादियों में भी ‌ सहयोग करती है। टेंट, खाना, और जरूरत भर देहज का सामान ‌ संस्था की तरफ से दिया जाता है। ‌ जरूर बंद लोगों को ब्लड दिलवाना किसी बजुर्ग दम्पति को मुश्किल हालत में गोद लेना। कम्बल वितरण निशक्तजनों को ट्राई साइकिल मोहिया करवाना।

आपदा में शहर के लोगों की मदद करना । कोरोना जैसी महामारी में हर सम्भव मदद करना। संजय खान घांघू ने ऑल युवा मुस्लिम सेवा संस्थान के सभी सदस्यों को जरूरतमंद लोगों का परिवार बताया और कहा के सभी सदस्य मेरी हिम्मत और हौसला है। जिनकी मेहनत ओर लगन से हर मुश्किल काम आसान हो जाता है। इस मौके पर मकसूद खान कांट, निजामुदीन खान, खुर्सिद खलीफा, अहमद खान, इद्रीस खान स्वीट, आसिफ लुहार, हुसैन खान, साकिर लुहार, खलील काजी आदि।

Related Articles