[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेत में घुसकर फसल नष्ट करने,जान से मारने की धमकी देने का आरोप


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेत में घुसकर फसल नष्ट करने,जान से मारने की धमकी देने का आरोप

खेत में घुसकर फसल नष्ट करने,जान से मारने की धमकी देने का आरोप

खेतड़ी : पुलिस थाना खेतड़ी में रवां निवासी एक व्यक्ति ने पांच लोगों के खिलाफ रंगदारी मांगने ,जान से मारने की धमकी देने व खेत में खड़ी फसल नष्ट करने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस थाना खेतड़ी से मिली जानकारी के अनुसार थाने में रवां निवासी रामचंद्र यादव ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 8 मार्च को शाम 6 बजे उसके पुत्र रामभरोसे के मोबाइल पर रवां निवासी मोनू उर्फ बच्चियां का फोन आया कि मैं बच्चियां दादा बोल रहा हूं। तीन लाख रुपए दो नहीं तो तुम्हारे बच्चों का अपहरण कर लूंगा व तुम्हारा जीना दूभर कर दूंगा। इसके पश्चात 11 मार्च को रात्रि में रवां निवासी मोनू उर्फ बच्चियां व उसके साथी अमर सिंह, सुभाष, राजेंद्र तथा हंसराज एक बिना नंबरो की बोलेरो गाड़ी में सवार होकर आए और कहने लगे कि तेरी जमीन से पिलर को तोड़ दिया है तथा तेरी फसल को नष्ट करके आए हैं तथा गालियां निकालते हुए बच्चिया कहने लगा कि या तो सीधे तरीके से रुपए दो नहीं तो मैं तेरा और नुकसान करूंगा। उनके पास देसी कट्टा , फरसी आदि धारदार हथियार थे। हमने घर के दरवाजे को नहीं खोला। उन्होंने देसी कट्टे से फायरिंग करते हुए धमकी दी कि अगर पुलिस के पास गए तो तेरे परिवार को जान से मार दूंगा तथा गाली गलौज करते हुए चले गए। पुलिस ने पांच लोगों रवां निवासी मोनू उर्फ बच्चियां, अमर सिंह ,सुभाष, राजेंद्र व हंसराज के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

Related Articles