[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बेकाबू कार 5 बार पलटी, डॉक्टर की मौत:100 मीटर दूर दीवार से टकराकर रुकी गाड़ी; दोस्त घायल, पैर टूटा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बेकाबू कार 5 बार पलटी, डॉक्टर की मौत:100 मीटर दूर दीवार से टकराकर रुकी गाड़ी; दोस्त घायल, पैर टूटा

बेकाबू कार 5 बार पलटी, डॉक्टर की मौत:100 मीटर दूर दीवार से टकराकर रुकी गाड़ी; दोस्त घायल, पैर टूटा

चूरू : चूरू में कार पलटने से वेटरनरी डॉक्टर की मौत हो गई। डॉक्टर मवेशी का इलाज कर बोलेरा कार से घर लौट रहे थे। कार में उनका एक दोस्त भी साथ था। अचानक कार के सामने नीलगाय आ गई। इससे कार बेकाबू होकर पलट गई। कार ने 5 पलटी खाई और 100 मीटर दूर दीवार से टकराकर रुक गई।

हादसा चूरू के सादुलपुर में सादुलपुर-सिधमुख रोड पर शनिवार शाम 7 बजे हुआ। हादसे में डॉक्टर और उनका दोस्त घायल हो गए। डॉक्टर ने रविवार अलसुबह 3 बजे हिसार (हरियाणा) के हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

कार रोड से 100 मीटर दूर दीवार से टकराकर रुकी। हादसे में कार पूरी तरह पिचक गई।
कार रोड से 100 मीटर दूर दीवार से टकराकर रुकी। हादसे में कार पूरी तरह पिचक गई।

कार से लौट रहे थे घर

सादुलपुर के ढिगारला गांव निवासी डॉक्टर मनोज बुडानिया (36) पुत्र हवासिंह चेनपुरा में पशु का इलाज करने के बाद बोलेरो से घर लौट रहे थे। सिधमुख पुलिया के पास सड़क पर नीलगाय आने से कार बेकाबू होकर पलट गई। डॉक्टर मनोज कार से निकलकर रोड पर गिर गए। उन्हें गंभीर चोटें लगीं।

कार में सवार उनका दोस्त सेउवा गांव (सादुलपुर) निवासी रणवीर पूनिया (20) गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका एक पैर टूट गया। कार दीवार से टकराकर रुक गई। हादसे के बाद नजदीकी गांव मंगला से लोग मौके पर पहुंचे। एंबुलेंस से दोनों को सादुलपुर हॉस्पिटल पहुंचाया।

गंभीर होने के कारण दोनों को हिसार (हरियाणा) रेफर कर दिया गया। रविवार अलसुबह करीब 3 बजे हिसार में डॉक्टर मनोज की मौत हो गई। रणवीर का इलाज हिसार के निजी अस्पताल सपरा में चल रहा है।

दोस्त बोला- 5 बार पलटी कार

रणवीर पूनिया ने बताया- हम चेनपुरा गांव से पशुओं का इलाज कर लौट रहे थे। मंगला गांव से निकलते ही सिधमुख पुलिया के पास हादसा हो गया। कार ने 5 बार पलटी खाई। डॉक्टर मनोज कार से निकलकर रोड पर गिर गए। मैं लहूलुहान हो गया। मेरा पैर टूट गया था। बड़ी मशक्कत से कार से बाहर निकला। डॉक्टर मनोज थोड़ी ही दूरी पर जमीन पर पड़े थे।

डाॅक्टर की पत्नी है नर्सिंग कर्मचारी

डॉक्टर मनोज बुडानिया सेउवा (सादुलपुर) पशु अस्पताल में कार्यरत थे। उनके पिता हवासिंह बुडानिया सेवानिवृत्त शिक्षक हैं। मां गृहिणी हैं। पत्नी ममता बुडानिया वरिष्ठ नर्सिंग कर्मचारी हैं और वर्तमान में चंगोई उप-स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत हैं। उनका बड़ा बेटा 11 और छोटा बेटा 6 साल का है।

Related Articles