वकीलों ने खेली फूलों की होली:बार रूम हुआ प्रोग्राम, अभिभाषक संघ का होली स्नेह मिलन समारोह
वकीलों ने खेली फूलों की होली:बार रूम हुआ प्रोग्राम, अभिभाषक संघ का होली स्नेह मिलन समारोह

झुंझुनूं : झुंझुनूं अभिभाषक संघ की ओर से कोर्ट परिसर में होली स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अधिवक्ताओं और न्यायिक अधिकारियों ने चंग और धमाल की धुन पर फूलों की होली खेली और पारंपरिक होली की धमालों का आनंद लिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिवक्ता एवं न्यायिक अधिकारी उपस्थित रहे, जिन्होंने मिलकर उमंग और उत्साह के साथ इस पर्व का स्वागत किया।
फूलों की होली और पारंपरिक धमाल
कार्यक्रम में उपस्थित अधिवक्ताओं और न्यायिक अधिकारियों ने पारंपरिक चंग की थाप पर धमाल गाई और फूलों की होली खेलकर उत्सव का आनंद लिया। रंग-बिरंगे फूलों की वर्षा से पूरा कोर्ट परिसर रंगीन हो गया और हर ओर होली के उल्लास का नजारा देखने को मिला। पारंपरिक होली गीतों और धमालों की प्रस्तुति ने समां बांध दिया और सभी ने एक-दूसरे को गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दीं।
सद्भाव और भाईचारे का संदेश
संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने इस अवसर पर सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए सामाजिक सद्भाव, भाईचारे और सौहार्द का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि होली सिर्फ रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि आपसी प्रेम और एकता का प्रतीक भी है। उन्होंने इस पर्व की महत्ता बताते हुए कहा कि यह समाज को जोड़ने और आपसी रिश्तों को मजबूत करने का अवसर प्रदान करता है।
उमंग और उत्साह का माहौल
कार्यक्रम के दौरान पूरे परिसर में उमंग और उत्साह का माहौल देखने को मिला। अधिवक्ताओं और न्यायिक अधिकारियों ने पारंपरिक गीतों पर नृत्य किया और होली के रंगों में सराबोर हो गए। इस आयोजन ने सभी को एक साथ लाकर भाईचारे की भावना को और मजबूत किया।