[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रमजान माह युवा टीम के द्वारा रोजेदारो को दि गई रोजा इफ्तार पार्टी की दावत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यलाडनूं

रमजान माह युवा टीम के द्वारा रोजेदारो को दि गई रोजा इफ्तार पार्टी की दावत

रमजान माह युवा टीम के द्वारा रोजेदारो को दि गई रोजा इफ्तार पार्टी की दावत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

लाडनूं : इस पवित्र पाक रमजान महिने में युवा टीम जावाबास की तरफ से एक शानदार रोजा इफ्तार पार्टी की दावत क्षेत्र वासियों को दी गई, जिसमें युवा टीम जावाबास के अलावा शहरी क्षेत्र के गणमान्य और सर्वसमाज के लोग सामिल हुए।आज रमजान पाक महिने के दसवें रोजे पर युवा टीम की तरफ से अपनी खुशी का इजहार करते हुए लाडनूं के रोजदारो को जावाबास के सार्वजनिक चौक में रोजा इफ्तार पार्टी की दावत देकर एक सहरानिय मिशाल कायम की है। ज्ञात रहे की इस रमजान पाक महिने में मुस्लिम समुदाय लगातार 30 दिनों तक भुखा प्यासा रहकर रोजा रखकर अल्लाह की इबादत करने का यह एक सबसे बेहतरीन मौका और महिना है, इस पवित्र माह में दिल से कि गई इबादत और दुआ कभी खाली नहीं जाती। अल्लाह पाक इस मुबारक रमजान माह में गुनाहगारों के द्वारा दिल से की गई तौबा का भी माफ करने उनके गुनाह और पाप को माफ कर देता है। रोजा रखने से जिस्मानी बिमारी से भी निजात मिलती है और इंसान तंदुरुस्त और स्वस्थ भी रहता है।

इस रोजा इफ्तार पार्टी की दावत में मुस्लिम समुदाय के आम नागरिकों के अलावा मुस्लिम समुदाय के अलावा सर्वसमाज के गणमान्य नागरिको, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों व नन्हे मुन्ने बच्चों ने हिस्सा लिया।रोजा इफ्तार पार्टी की दावत मैं सामिल सभी रोजगारो ने सबसे पहले रोजा खोलने की नियत के साथ रोजाना खुलवाने वाले व्यक्ति और उसके परिवार की खुशहाली, शांति सकुन और अमन चैन और आपसी भाईचारा बनाए रखने व कामयाबी और खुशहाली के लिए अल्लाह की बारगाह में दुवाएं की।रोजा इफ्तार पार्टी के बाद मौके पर ही रोजगारो ने संयुक्त रूप से मगरिफ की नमाज एक साथ अदा की और सभी ने अल्लाह की बारगाह में हाथ फैला कर अपने वतन भारत देश और राजस्थान प्रदेश के अलावा अपने क्षेत्र की खुशहाली, कामयाबी और प्रगति तथा सर्वसमाज के बीच आपसी भाईचारा कायम रखने के अलावा अमन चैन और शांति सुकून बनाए रखने की दुवाएं की।आज युवा टीम की दरख़्वास्त पर रोज़ा इफ़्तार में बड़ी तादाद में शिरकत करने वाले तमाम हज़रात का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता किया गया। सभी हज़रात का तशरीफ़ युवा टीम के लिए बाइस ए सवाब ए दारैन भी है और बाइस ए फख्र भी। इस पुर वक़ार प्रोग्राम में तमाम हज़रात ने नमाज़ के एहतेमाम के साथ साथ मुल्क में भाईचारा,अमनो अमान, इत्तेफ़ाक व इत्तेहाद की ख़ुसूसी दुआओं का एहतेमाम किया।

इस अवसर पर जीवण खां नसवाण, शाहरुख फोजी, शोकत खां, मुन्सी खां, हाकम अली खां, यासीन खां, अरमान खां, इकबाल खां, इब्राहीम खां, लूणजी सिक्का, समंदर खां, नानू खा, अजीज खां, सलीम खां, सामाजिक कार्यकर्ता मो० मुश्ताक खान कायमखानी, पार्षद मुनसब खां, असगर खां, अजीज खां, मोती खां, रमजान खां, सलीम खां, जावेद खा, इदरीस खां, मुबारक खां, साजिद, अरबाज, अनिस, मोहसिन, आबीद आदी सहित मुस्लिम समुदाय के अलावा गणमान्य नागरिक भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Related Articles