75 जनप्रतिनिधियों को सीएम ने भेजी मिठाई और गुलाल:शुभकामनाओं का संदेश भेजा, ग्राम विकास अधिकारियों ने सौंपे
75 जनप्रतिनिधियों को सीएम ने भेजी मिठाई और गुलाल:शुभकामनाओं का संदेश भेजा, ग्राम विकास अधिकारियों ने सौंपे

उदयपुरवाटी : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने होली के अवसर पर उदयपुरवाटी पंचायत समिति क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों को विशेष शुभकामना संदेश भेजा है। पंचायत समिति के विकास अधिकारी दयानंद गढ़वाल ने बताया कि जिला परिषद से प्राप्त संदेश और पैकेट का वितरण किया गया है। इसमें क्षेत्र की 41 ग्राम पंचायतों के सरपंच शामिल हैं। साथ ही 27 पंचायत समिति सदस्य, 5 जिला परिषद सदस्य, प्रधान और उप प्रधान को भी पैकेट दिए गए हैं। सभी जनप्रतिनिधियों को मुख्यालय पर बुलाया गया था। जो लोग नहीं पहुंच सके, उनके घर ग्राम विकास अधिकारियों ने जाकर पैकेट सौंपे। शुभकामना संदेश में विभिन्न रंगों के पैकेट, मिठाई और होली संदेश शामिल थे।