[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

प्रिंसिपल मीनाक्षी तंवर को थमाई चार्जशीट:झूठे आरोपों में फंसाने को लेकर एक्शन, संयुक्त निदेशक की जांच में दोषी साबित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

प्रिंसिपल मीनाक्षी तंवर को थमाई चार्जशीट:झूठे आरोपों में फंसाने को लेकर एक्शन, संयुक्त निदेशक की जांच में दोषी साबित

प्रिंसिपल मीनाक्षी तंवर को थमाई चार्जशीट:झूठे आरोपों में फंसाने को लेकर एक्शन, संयुक्त निदेशक की जांच में दोषी साबित

झुंझुनूं : झुंझुनूं के मुकुंदगढ़ बालिका स्कूल की प्रिंसिपल मीनाक्षी तंवर को शिक्षा विभाग ने चार्जशीट दी है। तंवर के लगाए गए गंभीर आरोप संयुक्त निदेशक की जांच सही नहीं पाए गए। प्रिंसिपल मीनाक्षी तंवर के साथ-साथ, उनकी दो सहयोगी महिला कर्मचारियों संगीता और नुसरत बानो को भी झूठी शिकायत में शामिल होने के कारण चार्जशीट दी गई है। यह कार्रवाई राजस्थान के माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी के आदेश पर की गई। प्रिंसिपल मीनाक्षी तंवर ने डाइट लेक्चरर प्रमेन्द्र कुल्हार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे।

तंवर द्वारा शिकायत करने पर लेक्चरर को एपीओ कर दिया गया था, लेकिन जांच में निर्दोष पाए जाने पर उनके एपीओ आदेश रद्द कर दिए। प्रिंसिपल मीनाक्षी तंवर ने डाइट लेक्चरर और राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के उपनिदेशक पर दुर्व्यवहार के झूठे आरोप लगाए थे। संयुक्त निदेशक चूरू की अध्यक्षता में गठित जांच कमेटी को आरोप झूठे और निराधार पाए गए। मीनाक्षी तंवर के खिलाफ पिलानी थाने में पहले से एक एफआईआर दर्ज है।

यह मामला पिछले साल 6 फरवरी 2024 को आरकेएसबीके की राज्य स्तरीय परीक्षा के दौरान मुकुंदगढ़ बालिका स्कूल के निरीक्षण से जुड़ा है। निरीक्षण के दौरान स्कूल में कई कमियां पाई गई थी, जिन्हें छुपाने के लिए प्रिंसिपल मीनाक्षी तंवर ने झूठे आरोप लगाए थे।

जांच में प्रिंसिपल के खिलाफ ये आरोप साबित हुए

मीनाक्षी तंवर द्वारा लगाए गए आरोप झूठे पाए गए हैं। उस पर डाइट व्याख्याता और उपनिदेशक पर दुराचार और दुर्व्यवहार के झूठे आरोप लगाना। प्रमेन्द्र कुल्हार पर गलत कॉल, मैसेज और चरित्रहीनता के झूठे आरोप लगाना। मामले का राजनीतिकरण करना और मीडिया में झूठी खबरें फैलाकर शिक्षा विभाग की छवि खराब करना। जांच दल पर दबाव बनाने के लिए महिला आयोग, न्यायालय और आत्महत्या जैसे संवेदनशील शब्दों का प्रयोग करना। जिला कलेक्टर को शिकायत करने के लिए सक्षम स्तर से अनुमति लिए बिना मुख्यालय छोड़ना जैसे आरोप सिद्ध हुए हैं।

Related Articles