वायु सैनिक एकेडमी की छात्राओं ने ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जीता पदक
वायु सैनिक एकेडमी की छात्राओं ने ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जीता पदक

खेतड़ी : खेलों इण्डिया द्वारा जयपुर में आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता में वायु सैनिक एकेडमी स्कूल खेतड़ी की कक्षा 11 में अध्यनरत छात्रा नेहा पुत्री बाबू सिंह व ख़ुशी पुत्री महेंद्र सिंह ने प्रतियोगिता में भाग लिया। छात्रा नेहा ने अंडर 59 किलोग्राम ताइक्वांडो में सिल्वर मेडल जीतकर संस्था का नाम रोशन किया । इस मौके पर संस्था निदेशक प्रताप सिंह सिहाग ने नेहा व ख़ुशी का सम्मान करते हुए कहा कि आज हमारी बेटियां हर क्षेत्र में आगे जा रही है मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। इस मौके पर संस्था के सचिव रवि सिहाग, प्रधानाचार्य सविता सिहाग, राजकुमार, विक्रम सिंह, ताइक्वांडो कोच दीपक सैनी, योगेश स्वामी, हितेश तोगड़िया सहित विधालय स्टाफ मौजूद रहा।