सरदारशहर में फसल बीमा क्लेम में गड़बड़ी का आरोप:मेलूसर के किसानों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, सैटेलाइट के बजाय क्रॉप कटिंग से सर्वे की मांग
सरदारशहर में फसल बीमा क्लेम में गड़बड़ी का आरोप:मेलूसर के किसानों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, सैटेलाइट के बजाय क्रॉप कटिंग से सर्वे की मांग

सरदारशहर : सरदारशहर संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले ग्राम पंचायत मेलूसर के किसानों ने फसल बीमा क्लेम में पारदर्शिता की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया। किसान नेता रूपचंद सारण के नेतृत्व में किसानों ने प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
किसानों की मुख्य मांग है कि बीमा क्लेम सैटेलाइट डेटा के बजाय क्रॉप कटिंग के आधार पर दिया जाए। उन्होंने कृषि पर्यवेक्षक और पटवारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। किसानों का कहना है कि अधिकारी फसल की गिरदावरी और बीमा प्रीमियम की रिपोर्ट में गड़बड़ी कर अपने चहेतों को फायदा पहुंचा रहे हैं।
ग्राम पंचायत मेलूसर के किसानों ने मांग की है कि रबी और खरीफ फसलों की क्रॉप कटिंग की जानकारी 10 दिन पहले पंचायत के नोटिस बोर्ड पर लगाई जाए। साथ ही वार्ड पंचों को भी सूचित किया जाए। किसानों ने आरोप लगाया कि पटवारी और कृषि पर्यवेक्षक खसरा गांव की जानकारी मांगने पर न तो सूचना देते हैं और न ही फोन उठाते हैं।
किसानों ने फर्जी क्लेम की जांच और वसूली की भी मांग की है। उनकी मांग है कि वास्तविक नुकसान उठाने वाले किसानों को ही क्लेम का लाभ मिले। प्रदर्शन में सावरमल जाखड़, राकेश चौधरी, विकास कुमार, लूणाराम, गज्जूराम, लालचंद, श्रवण कुमार, प्रभुराम, सहीराम, राजकुमार, रोहिताश, मांगीलाल, दाताराम और नरेंद्र सहित कई किसान मौजूद रहे।