[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकरी, कामां और जुरहरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई:23 ठग गिरफ्तार, 44 सिम, 37 फोन, 7 बाइक जब्त, 10 करोड़ रुपए से अधिक के ट्रांजेक्शन मिले


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़डीगराजस्थानराज्य

सीकरी, कामां और जुरहरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई:23 ठग गिरफ्तार, 44 सिम, 37 फोन, 7 बाइक जब्त, 10 करोड़ रुपए से अधिक के ट्रांजेक्शन मिले

सीकरी, कामां और जुरहरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई:23 ठग गिरफ्तार, 44 सिम, 37 फोन, 7 बाइक जब्त, 10 करोड़ रुपए से अधिक के ट्रांजेक्शन मिले

सीकर/ डीग : डीग जिले में पुलिस ने ऑनलाइन साइबर ठगी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। कामां, जुरहरा, और कैथवाड़ा थाना क्षेत्र में अलग-अलग सर्च ऑपरेशन चलाकर पुलिस ने 23 ठगों को गिरफ्तार किया है और एक बालक को पकड़ा है। पकड़े गए सभी ठग 18 वर्ष से लेकर 25 वर्ष की उम्र के हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से 44 सिम कार्ड, 37 मोबाइल फोन और सात बाइक बरामद की है।

खास बात यह है कि कैथवाड़ा पुलिस द्वारा पकड़ी गई गैंग के ठगों ने 10 करोड़ से अधिक की ठगी करना स्वीकार किया है। जिनके 9 मोबाइल फोन में ठगी एवं ट्रांजेक्शन के साक्ष्य मिले हैं। जबकि 11 अन्य मोबाइलों की कैथवाड़ा पुलिस जांच कर रही है। जुरहरा पुलिस तीन ठग गिरफ्तार कर लिए जबकि सात ठग मौके से खड़ी फसल में भाग जाने में सफल रहे। जिनकी तलाश में पुलिस का सर्च ऑपरेशन चलाया गया है।

फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर लोगों को फंसाते

कैथवाड़ा पुलिस ने आपरेशन एंटी वायरस के तहत कार्रवाई करते हुए एक साइबर ठगी गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और एक नाबालिग को निरुद्ध किया है। थानाधिकारी कैलाश गुर्जर ने बताया कि आरोपी सरदारजी टॉयज की फर्जी आईडी बनाकर सस्ते खिलौने बेचने का विज्ञापन डालते थे और लोगों को ठगते थे। इसके अलावा, वे गौरव मल्होत्रा के नाम का पुलिस अधिकारी बनकर भी लोगों को ठगते थे। उन्होंने करीब 10 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से महंगी 15 बाइक, 20 मोबाइल फोन, और 22 सिम कार्ड बरामद किए हैं।

फसलों में छुपकर सात ठग फरार

जुरहरा पुलिस ने ऑनलाइन साइबर ठगी के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 7 मोबाइल, 10 सिम और 6 मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं। पुलिस ने बताया कि 10 साइबर ठग फसलों में छुपकर साइबर ठगी कर रहे थे, लेकिन कार्रवाई के दौरान 7 साइबर ठग मौके से फरार हो गए।

कामां पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 10 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। थाना प्रभारी अनिल कुमार गौतम ने बताया कि आरोपी महंगे कपड़ों, महिलाओं के सूट, और स्वराज ट्रैक्टर को सस्ते दामों पर बेचने का झांसा देकर लोगों को ठगते थे।

Related Articles