अब 12 को होगी नरेश मीणा की जमानत पर सुनवाई:SDM के थप्पड़ मारने के मामले में आज हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, व्यस्तता के चलते न्यायाधिपति ने फिर दी तारीख
अब 12 को होगी नरेश मीणा की जमानत पर सुनवाई:SDM के थप्पड़ मारने के मामले में आज हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, व्यस्तता के चलते न्यायाधिपति ने फिर दी तारीख

टोंक : विधानसभा उपचुनाव में SDM के थप्पड़ मारने के मामले में जेल में बंद निर्दलीय प्रत्याशी रहे नरेश मीणा की जमानत याचिका पर सोमवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई । न्यायाधिपति अनिल कुमार उपमन की बेंच में सुनवाई शुरु हुई। शुरुआत में ही व्यस्तता के चलते न्यायाधिपति अनिल कुमार उपमन ने फिर से सुनवाई के लिए 12 मार्च की तिथि दी है।
एडवोकेट डॉक्टर महेश चंद्र शर्मा और एडवोकेट लाखन सिंह मीणा ने बताया कि नरेश मीणा के इस केस की सुनवाई सोमवार को हाईकोर्ट में कोर्ट नम्बर 15 में न्यायाधिपति अनिल कुमार उपमन की बैंच में हुई । न्यायाधिपति अनिल उपवन ने दोनों पक्ष का सुना और सुनवाई पूरी नहीं होने से पहले ही उन्होंने दुबारा सुनवाई के लिए 12 मार्च की तारीख दी है।
उधर अब इस केस में 12 को जमानत मिल जाती है तो नरेश मीना के बाहर आने का रास्ता काफी हद तक साफ हो जाएगा। इसके बाद जेल से बाहर आने के लिए आगजनी, तोड़फोड़ और मतदान केंद्र के अंदर का वीडियो बनाने के मामले में भी जमानत लेना बाकी है।
ज्ञात रहे कि 13 नवंबर को देवली-उनियारा विधानसभा के उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था। इसमें समरावता गांव के लोगों ने उनके गांव को उनियारा उपखंड कार्यालय में शामिल करने की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार कर रखा था। उस समय निर्दलीय प्रत्याशी रहे नरेश मीणा भी ग्रामीणों की मांग वाजिब बताते हुए ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठ गया था। मतदान बहिष्कार के बावजूद 3 लोगों के जबरन वोट दिलाने का आरोप लगाते हुए नरेश मीणा ने SDM अमित चौधरी के थप्पड़ मार दिया था। दूसरे दिन 14 नवंबर को पुलिस ने नरेश मीणा को धरना स्थल से गिरफ्तार कर लिया था। फिर कोर्ट के आदेश पर 15 नवंबर को जेल भेज दिया था। इस केस में उनियारा कोर्ट और फिर टोंक कोर्ट से जमानत याचिका गत दिनों खारिज हो गई थी। आज से पहले पांच बार सुनवाई के लिए पांच बार हाईकोर्ट से तारीख मिली , लेकिन सुनवाई नहीं हुई। आज सुनवाई हुइज़ लेकिन कुछ देर में समय अभाव के चलते दुबारा सुनवाई के लिए 12 मार्च की तारीख दी है।