[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नेशनल-लॉ यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स की बस पलटी, 3 की मौत:नागौर में एक्सीडेंट में 24 से ज्यादा घायल; एक और कार हादसे में 4 की मौत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नागौरराजस्थानराज्य

नेशनल-लॉ यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स की बस पलटी, 3 की मौत:नागौर में एक्सीडेंट में 24 से ज्यादा घायल; एक और कार हादसे में 4 की मौत

नेशनल-लॉ यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स की बस पलटी, 3 की मौत:नागौर में एक्सीडेंट में 24 से ज्यादा घायल; एक और कार हादसे में 4 की मौत

नागौर : नागौर में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जोधपुर के स्टूडेंट्स से भरी वॉल्वो बस पलट गई। एक्सीडेंट में 3 छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 24 से ज्यादा स्टूडेंट्स हादसे में बुरी तरह घायल हैं। हादसा मंगलवार सुबह 5.30 बजे लालदास जी महाराज धाम के पास हुआ है। जिले में दूसरा एक्सीडेंट सोमवार देर रात करीब 1.30 हुआ। बीकानेर रोड पर बाराणी के पास हुए हादसे में एक तेज रफ्तार कार पलट गई। इसमें 4 युवकों की मौत हो गई।

चंडीगढ़ से लौट रहे थे स्टूडेंट्स

सुरपालिया थानाधिकारी सियाराम ने बताया कि आज सुबह बुरड़ी फांटे के पास एक वॉल्वो बस ट्रेलर से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि एक्सीडेंट के बाद बस पलट गई। बस में चंडीगढ़ से जोधपुर की तरफ जा रही थी। मृतकों की पहचान जोधपुर निवासी ह​र्षित, आरु​षि व आरव के रूप में हुई है। ये सभी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट हैं। एक्सीडेंट में घायल 24 से अधिक स्टूडेंट्स को नागौर के जेएलएन हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

हादसे को लेकर यूनिवर्सिटी प्रशासन को सुबह-सुबह जानकारी दी गई। बच्चों के परिवारों को पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है।
हादसे को लेकर यूनिवर्सिटी प्रशासन को सुबह-सुबह जानकारी दी गई। बच्चों के परिवारों को पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है।

बीकानेर रोड पर तेज रफ्तार कर पलटी

वहीं, बाराणी के पास हुए एक कार एक्सीडेंट में 4 युवकों की मौत हो गई। कार पलटने से बाराणी निवासी सुशील जाट (30), मेहराम जाट (25) व महेन्द्र जाट (32) और रेवंतराम जाट (32) ने दम तोड़ दिया। इस दुर्घटना में बाराणी के ही महेन्द्र (25) पुत्र नेनाराम व दिनेश (25) पुत्र मांगीलाल गंभीर घायल हो गए, जिन्हें जोधपुर रेफर किया गया है।

पुलिस के अनुसार कार एक्सीडेंट के सही कारणों की जांच की जा रही है। घायलों से भी पूछताछ की जाएगी।
पुलिस के अनुसार कार एक्सीडेंट के सही कारणों की जांच की जा रही है। घायलों से भी पूछताछ की जाएगी।

Related Articles