दूधवा में तीन दिन पूर्व टूटा था विद्युत पोल,ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
दूधवा में तीन दिन पूर्व टूटा था विद्युत पोल,ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
खेतड़ी : दूधवा गांव में तीन दिन पूर्व ओवरलोड डंपर की टक्कर से टूटे बिजली के पोल को ठीक करवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों मनीष घुमरिया, केदारमल कुमावत, सुनील गुर्जर, निहालचंद खिलाड़ी, राजेश मीणा, कालू, सुरेश, राजवीर, भवानी शंकर, बजरंग कुमावत, संतरा देवी, कौशल्या देवी, लाली देवी,ने बताया कि ग्राम पंचायत दूधवा के वार्ड नंबर 13 में शनिवार को ओवरलोड डंपर की टक्कर से बिजली का एक पोल गिर गया ।जिससे पूरे वार्ड की बिजली सप्लाई बाधित हो गई। स्थानीय ग्रामीणों ने लाइनमैन व विद्युत निगम के अधिकारियों को अवगत करवा दिया।परंतु आज तीन दिन बीत जाने पर भी कोई समाधान नहीं हुआ। छात्रों की परीक्षाएं चल रही है । जिसमें बच्चों को बिना बिजली के पढ़ने में बड़ी दुविधा का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि इस समस्या का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो ग्रामीण इसके लिए आंदोलन करेंगे।