झुंझुनूं में 60 फीट चौड़ी सड़क का निर्माण अटका:खाजपुर से समसपुर मेडिकल कॉलेज का रास्ता बदहाल, घोषणा के बाद भी निर्माण में देरी
झुंझुनूं में 60 फीट चौड़ी सड़क का निर्माण अटका:खाजपुर से समसपुर मेडिकल कॉलेज का रास्ता बदहाल, घोषणा के बाद भी निर्माण में देरी
झुंझुनूं : झुंझुनूं में खाजपुर से पंचदेव मंदिर होते हुए समसपुर मेडिकल कॉलेज की ओर जाने वाली महत्वपूर्ण सड़क को 60 फीट चौड़ा करने की योजना लंबे समय से भूमि अधिग्रहण के पेंच में फंसी हुई है। महीनों पहले हुई घोषणा के बावजूद निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है, जिससे स्थानीय निवासियों, मेडिकल कॉलेज जाने वाले मरीजों, स्टाफ और छात्रों को भारी परेशानी हो रही है। सड़क की बदहाल स्थिति गंभीर समस्या बन गई है। पूरा रास्ता जलभराव और कीचड़ से भर जाता है।
घोषणा के बावजूद निर्माण में देरी
मेडिकल कॉलेज के लिए इस रास्ता को चौड़ा करने का निर्णय लिया गया था। यह सड़क समसपुर मेडिकल कॉलेज को मुख्य क्षेत्रों से जोड़ती है। स्वीकृति मिलने के काफी समय बीत जाने के बाद भी जमीनी स्तर पर कोई कार्य नहीं हुआ है। प्रशासनिक स्तर पर भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया कछुआ चाल से आगे बढ़ रही है, जिससे निर्माण की समय सीमा का कोई ठिकाना नहीं है। आवश्यक जमीन का अधिग्रहण पूरा होने तक निर्माण शुरू नहीं किया जा सकता।
जलभराव और कीचड़ से बढ़ी मुसीबतें
मामूली बारिश से ही रास्ता पर भारी पानी जमा हो जाता है, जिससे वाहनों का गुजरना मुश्किल हो जाता है।पानी सूखने पर सड़क कीचड़ से पट जाती है, पैदल चलना भी परेशानी भरा बन जाता है। आसपास के स्कूलों के बच्चे और मेडिकल कॉलेज जाने वाले मरीज इसी रास्ते से गुजरते हैं।
प्रशासनिक अधिकारियों ने निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने का आश्वासन दिया है, लेकिन जब तक आवश्यक जमीन का अधिग्रहण नहीं हो जाता, निर्माण संभव नहीं है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस जनहितकारी कार्य को प्राथमिकता दी जाए और प्रक्रिया को जल्द पूरा कर सड़क निर्माण शुरू किया जाए।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1970946


