[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

टांई जोहड़ में मिली सेनेटरी पैड सरकारी सप्लाई के नहीं – सीएमएचओ डॉ गुर्जर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

टांई जोहड़ में मिली सेनेटरी पैड सरकारी सप्लाई के नहीं – सीएमएचओ डॉ गुर्जर

टांई जोहड़ में मिली सेनेटरी पैड सरकारी सप्लाई के नहीं – सीएमएचओ डॉ गुर्जर

झुंझुनूं : सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने टाईं के जोहड़ की खाई में मिली सेनेटरी पैड की कमेटी बनाकर जांच करवाने पर पता चला कि यह सप्लाई चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की सप्लाई नहीं है बल्कि किसी निजी मेडिकल स्टोर की है जो अवधि पार होने के चलते डाली गई है इसके एडीसी को जांच कर कार्यवाही करने के लिए लिखा गया है। सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने बताया कि उन्हें जैसे ही इस बात की जानकारी मिली तत्काल जिला औषधि भंडार के प्रभारी डॉ जितेंद्र सिंह की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी बनाकर जांच के लिए मौके पर भेजी गई जिसमें एक फार्मासिस्ट ग्रेड प्रथम विकास महला फार्मासिस्स अशोक कुमार शामिल थे। जांच कमेटी ने स्थानीय सरपंच और ग्रामीण जन को साथ लेकर मौका देखा गया। मौके पर मिले पैड को देखने पर पता चला कि इन पर एमआरपी लिखी हुई थी जो सरकारी सप्लाई में नहीं अंकित होती। यहां से कमेटी ने सैंपल लेकर एडीसी औषधि नियंत्रण कार्यालय को उत्पादनकर्ता की जांच और निस्तारण की उचित कार्यवाही और सप्लाई हुए मेडिकल स्टोर की जांच एवं कार्यवाही के लिए लिखा गया है।

Related Articles