[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

फाइनेंस कंपनियों पर मनमानी का आरोप, किसानों ने किया विरोध:24-30 प्रतिशत ब्याज वसूली पर रोक की मांग, सरदारशहर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

फाइनेंस कंपनियों पर मनमानी का आरोप, किसानों ने किया विरोध:24-30 प्रतिशत ब्याज वसूली पर रोक की मांग, सरदारशहर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

फाइनेंस कंपनियों पर मनमानी का आरोप, किसानों ने किया विरोध:24-30 प्रतिशत ब्याज वसूली पर रोक की मांग, सरदारशहर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

सरदारशहर : फाइनेंस कंपनियों पर ज्यादा ब्याज वसूली का आरोप लगाते हुए अखिल भारतीय किसान सभा ने एसडीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया। कामरेड रामकृष्ण छींपा के नेतृत्व में किसान सभा ने एसडीएम डॉ. दिव्या चौधरी को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।

किसान सभा ने आरोप लगाया कि शहर की कई फाइनेंस कंपनियां मनमाने तरीके से बैंक चला रही हैं। ये कंपनियां शुरुआत में 90 पैसे या 1 रुपए ब्याज की बात करती हैं। बाद में पेनल्टी लगाकर 24 से 30 प्रतिशत तक ब्याज वसूल रही हैं। इससे किसान, मजदूर और गरीब लोगों की संपत्ति कुर्क की जा रही है।

किसान सभा के नेता रामकिशन छींपा ने चेतावनी दी कि अगर किसी गरीब या मजदूर की जमीन, मकान या प्लॉट को फाइनेंस कंपनियों ने कुर्क किया, तो संगठन पीड़ितों को न्याय दिलाएगा। इसके लिए जिले भर में किसान सभा के सदस्य सड़कों पर उतरेंगे। प्रदर्शन में किसान सभा के मंत्री काशीराम सहारण, निरानाराम पवार, युसूफ, सांवरमल डूडी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Related Articles