चूरू महोत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन वालों का सम्मान
चूरू महोत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन वालों का सम्मान

चूरू : गांव कड़वासर के राउमावि में जिला मुख्यालय पर आयोजित चूरू महोत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर नृत्य, मेंहदी व कविता प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली कनिका, शीतल, अफसाना, रचना, मनीषा, रंजना, नैन्सी, निशा, आरती, अनिशा को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही वरिष्ठ अध्यापक शाकिर खान को भी सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य स्वीटी शर्मा ने आभार जताया। इस अवसर पर मुनेश कुमारी, सुमित्रा मोटसरा, राजकुमार कस्वां, राजेंद्र कुमार, राजेंद्र बाबू, सुरेंद्र कस्वां, सावंत सिंह, श्यामलाल शर्मा आदि मौजूद रहे।