गोठड़ा में भीषण आगजनी की घटना, फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू
गोठड़ा में भीषण आगजनी की घटना, फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
गोठड़ा/नवलगढ़ : बीते रोज एक भीषण आगजनी की घटना ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया। घटना तब घटी जब नंदू सिंह पुत्र गुमान सिंह, जो अपने पैतृक घर पर बकरियों का दूध निकालने गए थे, ने देखा कि उनके घर में आग लगी हुई है। शोर मचाने पर पड़ोसी तत्काल मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया।
लेकिन आग पर काबू न पाते हुए, नंदू सिंह ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद, नवलगढ़ से एक फायर ब्रिगेड और श्री सीमेंट से एक और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। दोनों टीमों ने तत्परता से आग पर काबू पाया।
इस घटना में घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया, साथ ही पशुओं का चारा भी राख हो गया। हालांकि, एक बड़ी राहत की बात यह रही कि सिलेंडर सुरक्षित बच गया। पड़ोसियों ने बताया कि अगर सिलेंडर में आग पकड़ लेता, तो हादसा और भी बड़ा हो सकता था। मौके पर गोठड़ा के सरपंच अर्जुन वाल्मीकि भी पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। परिवार इस हादसे से गहरे सदमे में हैं।