[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेल एवं युवा मामलात राज्य मंत्री के. के. बिश्नोई का झुंझुनूं दौरा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेल एवं युवा मामलात राज्य मंत्री के. के. बिश्नोई का झुंझुनूं दौरा

'चंदवा होली महोत्सव' में की बड़ी घोषणा, ग्राम पंचायत में खेल अकादमी खोलने का किया वादा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : प्रदेश के खेल विभाग एवं युवा मामले, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, कौशल नियोजन, उद्यमिता एवं नीति निर्धारण विभाग के राज्यमंत्री के. के. बिश्नोई रविवार को झुंझुनूं दौरे पर रहे। वे ग्राम पंचायत चंदवा में आयोजित ‘चंदवा होली महोत्सव’ में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान होली महोत्सव के आयोजक महेंद्र चंदवा ने भामाशाहों के सहयोग से ग्राम पंचायत में बने खेल स्टेडियम के बारे में बताया और यहां खेल अकादमी खोलने की मांग रखी, जिसका विधायक राजेंद्र भांबू और विक्रम सिंह जाखल ने भी समर्थन किया। जिसके बाद खेल राज्यमंत्री बिश्नोई ने अपने उदबोधन में ग्रामीणों की मांग मुख्यमंत्री और केबिनेट मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ तक पहुंचाने की बात करते हुए ग्राम पंचायत में खेल अकादमी खोलने का वादा किया।

उन्होने अपने उद्बोधन में शेखावटी की संस्कृति की भी भरपूर तारीफ की। उन्होंने स्टेडियम के निर्माण और रखरखाव के लिए भामाशाहों व ग्रामीणों की भी तारीफ करते हुए कहा कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश खेल के क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है। केंद्र सरकार द्वारा खोले गए 1 हजार खेलो इंडिया केंद्रों से खेल के प्रति माहौल बना है। अब देश के खिलाड़ी भी ओलंपिक समेत अतंर्राष्ट्रीय खेलों में प्लेटफार्म मिलने से भरपूर संख्या में पदक लाने लगे हैं। कार्यक्रम में झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भांबू ने अपने संबोधन में शेखावटी के फागोत्सव की विशेषताएं बताते हुए ग्रामीणों के उत्साह की सराहना की। वहीं नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल ने कहा कि प्रदेश की सरकार जिले के विकास में कोई कसर बाकी नहीं रखेगी। इस दौरान वासुदेव चावला, प्यारेलाल ढुकिया, सलीम चौहान का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच सोहनलाल ने की।

मंच पर पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. सुरेश सूरा. सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर, एवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता महेश कुमार टीबड़ा, एपीसी (जिला शिक्षा अधिकारी) कमलेश तेतरवाल, पीआरओ हिमांशु सिंह. संजय जांगिड़, अलसीसर सीबीईओ राजेंद्र खीचड़, डीएसपी हरिसिंह धायल, तहसीलदार पवन कुमार, बिसाऊ यानाधिकारी रामपाल मीणा आदि मौजूद रहे।

प्रतिभाओं का किया सम्मानः

इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरकारी अधिकारी-कार्मिकों सहित 120 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। इस दौरान महेंद्र चंदवा को मंत्री बिश्नोई द्वारा ‘ चंदवा खेल रत्न’ की उपाधि से भी नवाज कर सम्मान किया गया।

Related Articles