[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नवलगढ़ का प्रसिद्ध होली गैर जुलूस तय समय सीमा पर निकलेगा, शांति समिति की बैठक आयोजित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

नवलगढ़ का प्रसिद्ध होली गैर जुलूस तय समय सीमा पर निकलेगा, शांति समिति की बैठक आयोजित

नवलगढ़ का प्रसिद्ध होली गैर जुलूस तय समय सीमा पर निकलेगा, शांति समिति की बैठक आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : होली के पर्व को लेकर नवलगढ़ में प्रसिद्ध होली गैर जुलूस की तैयारी पूरी हो चुकी है। यह जुलूस निर्धारित समय सीमा पर ही निकलेगा, इस संबंध में शुक्रवार को जिला कलेक्टर रामावतार मीना की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण शांति समिति बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिले के सभी आला अधिकारी और दोनों समुदायों के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

बैठक में जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि गैर जुलूस को निर्धारित समय पर शुरू किया जाए और समय पर संपन्न कराया जाए, ताकि किसी प्रकार की व्यवस्था संबंधी समस्या उत्पन्न न हो। उन्होंने शांति और कानून व्यवस्था को प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता बताया और कहा कि किसी भी अवांछनीय घटना को रोकने के लिए सभी तैयारियां पूरी की जाएं।

पुलिस अधीक्षक ने दिए सख्त निर्देश

बैठक में पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने कहा कि त्योहारों को सामाजिक समरसता और आपसी भाईचारे के साथ मनाया जाना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि अगर किसी समुदाय को परेशानी होती है, तो प्रशासन से तुरंत संपर्क किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस ऐसे सामाजिक तत्वों और माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर कड़ी नजर रखेगी।

कलेक्टर ने पाबंदी नोटिस पर दी प्रतिक्रिया

बैठक में भाजपा नेताओं द्वारा गैर जुलूस के समय सीमा को लेकर लंबी चर्चा की गई, लेकिन पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट रूप से कहा कि वे अपने स्तर पर प्रयास करें तो उन्हें कोई समस्या नहीं है। इसके बाद जिला कलेक्टर ने पुलिस द्वारा जारी किए जाने वाले पाबंदी नोटिस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इस पर विचार किया जाएगा ।

बैठक में उपस्थित प्रमुख अधिकारी और नेता

इस महत्वपूर्ण बैठक में झुंझुनू जिला कलेक्टर रामावतार मीना, एडीएम अजय कुमार आर्य, पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह, डीवाईएसपी राजवीर सिंह, एसडीएम जयसिंह, तहसीलदार महेंद्र सिंह, नगर पालिका ईओ नवनीत कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

इसके अलावा दोनों समुदाय के कई गणमान्य नेता भी बैठक में शामिल हुए, जिनमें भाजपा नेता राजेश कटेवा, नगर पालिका पूर्व उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया, रिछपाल सैनी, सलीम जिंदरान, अब्दुल खालिद लगा, बिल्लू, मोइनुद्दीन खान, जयप्रकाश शर्मा, हरि सिंह सोलंकी, छितरमल सैनी, एडवोकेट जगदीश वर्मा, मेजर डीपी शर्मा, रामकुमार सिंह राठौड़, सुनील साभरा, गौतम खंडेलवाल, ललित कुमावत, सीताराम बिरोलिया, शंकर लाल शर्मा, मनोज सोनी, मोहनलाल चूड़ीवाल, कृष्ण गोपाल जोशी, भानु प्रकाश छापोला, मुरली मनोहर चौबदार, महेंद्र जैन सहित अन्य प्रमुख लोग शामिल थे।

समाज में शांति और सौहार्द की उम्मीद

इस बैठक के दौरान सभी अधिकारियों और नेताओं ने नवलगढ़ में होली के पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए अपने समर्थन और सहयोग की बात की। जिला कलेक्टर ने प्रशासन के पूर्ण समर्थन की बात की और यह सुनिश्चित किया कि कोई भी अप्रिय घटना न हो, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।

Related Articles