अखाड़े में फाग उत्सव का धूमधाम से आगाज, महेश गुरु व नारू चौमाल ने समां बांधा
अखाड़े में फाग उत्सव का धूमधाम से आगाज, महेश गुरु व नारू चौमाल ने समां बांधा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : नवलगढ़ में पोद्दार गेट स्थित दादू पंथी अखाड़े में फाग उत्सव का आगाज धूमधाम से किया गया। इस कार्यक्रम में फागुन रसियों ने अनूठा आनंद लिया और स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियाँ पेश की गईं, जो दर्शकों के दिलों को छूने में सफल रही। महेश गुरु के सानिध्य में आयोजित इस कार्यक्रम में लक्ष्मणगढ़ के भजन कलाकार नारू चौमाल ने एक से बढ़कर एक धमाल की प्रस्तुति दी, जिसने वहां मौजूद सभी लोगों का मन मोह लिया।
अखाड़े का यह फाग उत्सव हर साल आयोजित नवलगढ़ में होने वाला एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम है, जो खासतौर पर स्थानीय कलाकारों के प्रयासों से भरा हुआ होता है। यहां का देसी धमाल दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करता है और उनके दिलों में एक अनोखा आनंद भर देता है।
कार्यक्रम में महेश गुरु, नारू चौमाल, लक्ष्मीकांत (गीगा), अमित ढोला, प्रमोद जखनाड़िया, गोविंद मिश्रा, सागर पाटोदिया, मनोज शर्मा, पवन मिश्रा, राजाराम पेड़ा वाले, मनीष डीडवानिया, महेश मिश्रा, रामकुमार सिंह राठौड़, गोपी पाटोदिया, संजय शर्मा, सुनील ढोला, घनश्याम शर्मा, पवन, सतवीर चौधरी, एडवोकेट गोविंद, गोगन इंदौरिया, संदीप शर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी स्थानीय कलाकारों ने अपने अद्वितीय प्रस्तुति से माहौल को रंगीन बना दिया। यहां का संगीत, नृत्य और भक्ति भावनाओं से ओत-प्रोत यह आयोजन हर साल की तरह दर्शकों के लिए एक यादगार अनुभव बना।
इस शानदार फाग उत्सव में शामिल होकर दर्शकों ने राजस्थानी संस्कृति और परंपरा को और नजदीक से महसूस किया और यह कार्यक्रम नवलगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर को जीवित रखने का एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।