माखर से खाटू के लिए रवाना हुई 23 वीं पदयात्रा
माखर से खाटू के लिए रवाना हुई 23 वीं पदयात्रा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : माखर से खाटूधाम के लिए पदयात्रा शुक्रवार सुबह रवाना हुई। श्याम मंदिर में लक्ष्मणराम टेलर ने निशानों की पूजा-अर्चना करवाई। यात्रा माखर स्थित श्याम मंदिर से शुरू होकर इस्लामपुर होते हुए खाटू धाम के लिए रवाना हुई। श्याम भक्त डीजे की धुन पर नाचते-गाते व एक-दूसरे को गुलाल लगाकर और बाबा के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। पद यात्रियों का ग्रामीणों की ओर से जगह-जगह स्वागत किया गया। शिंभूराम टेलर ने बताया की इस बार ये 23 वीं पदयात्रा है। श्याम भक्त कुल 11 निशान लेकर बाबा के दरबार के लिए रवाना हुए। पदयात्रियों में योगेश शर्मा, अनिल टेलर, सुभाष, महेंद्र, युग शर्मा व राजेश सहित काफी संख्या में महिला श्रद्धालु भी मौजूद रही।