15 किमी नई सड़कों का निर्माण होगा:विधायक श्रवण कुमार बोले-8 गांवों को मिलेगा फायदा
15 किमी नई सड़कों का निर्माण होगा:विधायक श्रवण कुमार बोले-8 गांवों को मिलेगा फायदा

सिंघाना : सूरजगढ़ विधानसभा के सिंघाना क्षेत्र में कुल 15 किलोमीटर नई सड़कों का निर्माण किया जाएगा। विधायक श्रवण कुमार ने इस योजना की जानकारी दी।
इन सड़कों की मिली मंजूरी
विधायक ने बताया कि उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी से मिलकर इस प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली है। इस योजना के तहत कई महत्वपूर्ण मार्गों का निर्माण होगा। बलौदा से उरिका तक ढाई किलोमीटर और डूमोली खुर्द से हरिजन बस्ती तक एक किलोमीटर सीसी सड़क बनेगी।
नाथजी के कुएं से गोकुल द्वार घरडू तक एक किलोमीटर और पिचाणवा से ब्राह्मणों की ढाणी तक दो किलोमीटर सड़क का निर्माण होगा। पिलोद से बिजौली तक दो किलोमीटर सड़क बनेगी। कासनी से अघुरी और हरिजन बस्ती को जोड़ते हुए दो किलोमीटर की सड़क बनाई जाएगी।
इसके अलावा पाथडौली से ब्राह्मणवास तक दो किलोमीटर और अमरपुरा से बिशनपुरा, अगवाना तक दो किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाएगा। जल्द ही इन सड़कों के लिए बजट जारी कर काम शुरू किया जाएगा।
लोगों ने जताया आभार
क्षेत्र के लोगों ने विधायक श्रवण कुमार का आभार जताया है। नई सड़कों के बनने से स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। इससे गांवों का विकास भी तेज होगा।