सीकर में पिस्टल-कारतूस के साथ दो आरोपी पकड़े:सालासर बस स्टैंड की तरफ आ रहे थे दोनों, स्विफ्ट गाड़ी में थे सवार
सीकर में पिस्टल-कारतूस के साथ दो आरोपी पकड़े:सालासर बस स्टैंड की तरफ आ रहे थे दोनों, स्विफ्ट गाड़ी में थे सवार

सीकर : सीकर की कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो पिस्टल और एक खाली मैगजीन के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक स्विफ्ट कार को भी जब्त किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली थानाधिकारी सुनील जांगिड़ ने बताया- बीती रात शहर में गश्त के दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि एक स्विफ्ट गाड़ी नानी चौराहे से सालासर बस स्टैंड की तरफ शहर में आ रही है। गाड़ी में दो युवक बैठे हैं, जिनके पास हथियार होने की संभावना है।
पुलिस ने सूचना पर नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने नानी की तरफ से आ रही स्विफ्ट कार को रोका जिसमें दो युवक सवार थे। युवकों की तलाशी लेने पर दोनों बदमाशों से दो देशी पिस्टल व एक खाली मैगजीन बरामद की गई।
जिसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर गाड़ी को जब्त किया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान इरेंद्र (28) निवासी दौसा व लखन जोशी (21) निवासी जयपुर के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से मामले में पूछताछ कर रही है। आरोपियों से कई और भी बड़े खुलासे होने की संभावना पुलिस जता रही है।