गोस्वामी समाज ने लोकसभा अध्यक्ष से की मुलाकात:शिक्षा प्रसार के लिए सहयोग की मांग, बिरला ने दिया हर संभव मदद का आश्वासन
गोस्वामी समाज ने लोकसभा अध्यक्ष से की मुलाकात:शिक्षा प्रसार के लिए सहयोग की मांग, बिरला ने दिया हर संभव मदद का आश्वासन

सादुलपुर : अखिल भारतीय गोस्वामी सभा के प्रतिनिधिमंडल ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की। इस दौरान समाज में शिक्षा के प्रसार के लिए सहयोग की मांग की गई। गोस्वामी सभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंदु कुमार गोस्वामी ने प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया। वे मंत्री गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति के भी सदस्य हैं। लोकसभा अध्यक्ष ने राष्ट्र की उन्नति, शिक्षा और संस्कार संवर्द्धन के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में भाजपा नेता दिलीप पुरी बीकानेर, रामेश्वर गोस्वामी झालावाड़, विपिन यति मध्य प्रदेश, डॉक्टर प्रकाश गोस्वामी जयपुर और देव कुमार भारती कर्नाटक शामिल थे। समाज के सदस्यों ने लोकसभा अध्यक्ष के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।