[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बेनीवाल बोले-वसुंधरा ने हेमाराम को इतना डराया, वो रो पड़े:हमारी जाति का अपमान हुआ था; कहा- RLP ने वोट दिए तब मरी हुई कांग्रेस का खाता खुला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

बेनीवाल बोले-वसुंधरा ने हेमाराम को इतना डराया, वो रो पड़े:हमारी जाति का अपमान हुआ था; कहा- RLP ने वोट दिए तब मरी हुई कांग्रेस का खाता खुला

बेनीवाल बोले-वसुंधरा ने हेमाराम को इतना डराया, वो रो पड़े:हमारी जाति का अपमान हुआ था; कहा- RLP ने वोट दिए तब मरी हुई कांग्रेस का खाता खुला

सीकर : रालोपा सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा पर तंज कसते हुए कहा कि विधानसभा में रोने वाली घटना अच्छी नहीं हुई है। जब वसुंधरा मुख्यमंत्री थी, तब बाड़मेर के हेमाराम विधानसभा में रोए थे। हेमाराम को वसुंधरा ने इतना डरा दिया था कि वह रो पड़े। यह हमारी जाति का अपमान हुआ था। विधानसभा में जिस तरह कांग्रेस का आसन के प्रति व्यवहार था, वह ठीक नहीं था।

हनुमान बेनीवाल ने कहा- पार्टी के मंझे हुए नेता इस तरह की गलत हरकत करते हैं तो एक गलत मैसेज जाता है। पहले तो काम कर दिया और फिर माफी मांगी ली। माफी एक बार नहीं दो बार मांगी है, तो करना नहीं चाहिए। अगर कर दिया तो माफी नहीं मांगनी चाहिए।

मैंने तो आज तक माफी नहीं मांगी। कितनी बार संघर्ष किया और लोकसभा में भी सस्पेंड हुआ लेकिन मैंने माफी नहीं मांगी। या तो करो मत अगर करो तो फिर पीछे मत हटो। कांग्रेस ने राजस्थान की जनता और पैसे को बर्बाद किया है।

हनुमान बेनीवाल ने गुरुवार शाम को सीकर के सर्किट हाउस में पत्रकारों से प्रेस वार्ता की थी। बेनीवाल सीकर के बाठोठ जाते हुए सर्किट हाउस में रुके थे।

बोले- सीकर सांसद को RLP ने 1 लाख वोट डाले

इंडिया अलायंस-रालोपा गठबंधन पर बोलते हुए बेनीवाल में कहा- दिल्ली में मैं अभी भी अलायंस के अंदर हूं। कांग्रेस कोई भी मुद्दा लेकर आती है तो हम उसके साथ खड़े हैं लेकिन हमारे मुद्दे को कांग्रेस देख नहीं रही है, यह अलग बात है। अभी स्टेट के अंदर कांग्रेस ने खुद ने ही अलायंस तोड़ा था लेकिन मेरा कोई मूड नहीं था।

बेनीवाल ने कहा- अगर मैं दिल्ली में इंडिया अलायंस में हूं तो कांग्रेस की वजह से नहीं हूं। अगर कांग्रेस पार्टी ने मुझे वोट दिए तो कांग्रेस का भी जीरो से 11 का आंकड़ा आ गया। सीकर में सांसद अमराराम को आरएलपी ने 1 लाख वोट डाले हैं।

बेनीवाल ने कहा-

अगर कांग्रेस ने मुझे नागौर में वोट दिए हैं तो 25 सीटों पर आरएलपी के किसान, मजदूर और युवाओं ने कांग्रेस को वोट दिए हैं। तब जाकर मरी हुई कांग्रेस का खाता राजस्थान में खुला है। कांग्रेस ने जैसे ही हमें दूर किया है, वैसे ही चार जगह जमानत जब्त हुई और 7 में 6 सीट हार गई। कांग्रेस पार्टी की 3 महीने में ही फूंक निकल गई।

दोनों पार्टियां मिली हुईं, एक भी नेता जेल नहीं जा रहा

बेनीवाल ने कहा- राजस्थान का जवान कांग्रेस-बीजेपी से ऊब चुका है। भाजपा का शासन भी देख लिया और पिछला गहलोत का शासन भी देख लिया। दोनों शासन में कोई फर्क नहीं है। एक भी नेता जेल नहीं जा रहा है जबकि जाने चाहिए क्योंकि राजस्थान में पेपर लीक जैसी बड़ी घटना सामने आई है लेकिन कोई नेता जेल नहीं गया।

राजस्थान में मिलाजुला खेल चल रहा है। इस मिलेजुले खेल को खत्म करने के लिए आरएलपी पार्टी संघर्ष कर रही है। कांग्रेस का राजस्थान में भी फ्यूचर नहीं है क्योंकि सभी स्टेट में कांग्रेस घर बैठ गई। बिहार में पांचवें नंबर और यूपी में छठे नंबर पर। उन्होंने कहा-कांग्रेस 4 गुटों में बंटी हुई है, जिनमें पायलट, गहलोत, जूली और डोटासरा गुट हैं। कांग्रेस के पास एक भी चेहरा नहीं है। ये आगामी विधानसभा चुनाव किसके चेहरे पर लड़ेंगे। बीजेपी के पास मोदी का चेहरा था भजनलाल का नहीं।

भाजपा ने राजस्थान में समाजों को लड़ाया

सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा- भाजपा ने राजस्थान में गुर्जर-मीणा समाज को लड़ाया, जाट-राजपूत को आपस में लड़ाया। बेनीवाल ने भाजपा पर कांग्रेस से हाथ मिलाने का आरोप लगाते हुए कहा- कांग्रेस नेता सिर्फ हु-हल्ला करके अपना टाइम पास कर रहे हैं। 25 दिन अब असेंबली नहीं चलेगी और नेता 10 दिन बाहर चले गए। जनता विधायकों को चुनकर इसलिए भेजती हैं कि वह उनके हक-अधिकारों की आवाज विधानसभा में उठाए, न कि विधानसभा में खुद की फोटो खिंचवाने, खुद का नाम छपवाने के लिए और हुड़दंग करने के लिए। उन्होंने कहा हुड़दंग तो कोई भी कर सकता है।

बेनीवाल ने किरोड़ी लाल मीणा के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने के सवाल पर कहा- राजस्थान का कोई इतिहास नहीं, चाहे राजस्थान का इतिहास पढ़ लो। यहां लोग टोल पर टोल दे देंगे तब तो वह कहेगा टोल गलत दे रहा हूं और 10 मिनट बाद भाजपा को वोट दे देगा। उन्होंने कहा कि पुलिस जब जूते मारती है और हिरासत में मौत हो जाती है और वही परिवार जाकर राजीनामा करता है। बेनीवाल ने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा तो मुझे छोड़कर वसुंधरा के पास चले गए और मंत्री भी बन गए लेकिन मैं तो नहीं गया था।

Related Articles