[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

विधायक हरलाल सहारण ने चूरू विधानसभा में विद्युत व पानी की समस्याओं को दूर करने की मांग की


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

विधायक हरलाल सहारण ने चूरू विधानसभा में विद्युत व पानी की समस्याओं को दूर करने की मांग की

विधायक हरलाल सहारण ने चूरू विधानसभा में विद्युत व पानी की समस्याओं को दूर करने की मांग की

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : राजस्थान विधानसभा में विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र चूरू की पेयजल समस्या के निराकरण हेतु निम्नलिखित मांग करता हूॅ  1. मेरे विधानसभा क्षेत्र चूरू के कोटवाद, जोड़ी, खींवासर, गाजसर, सेहजूसर, मेहरावणसर, जासासर आदि ग्राम पंचायतो में पूर्ववर्ति कांग्रेस सरकार के समय में जल जीवन मिशन के तहत जो पाईप लाईने डाली गई थी वे घटिया किस्म की होने के कारण पूर्ण रूप से खराब हो चुकी है जिसके कारण घरो तक पानी नहीं पहुंच पाता तथा लीकेज के कारण जगह जगह पानी व्यर्थ में बहता रहता है। हरलाल सहारण ने कहा कि मैं आपके माध्यम से मंत्री से मांग करता हूं कि निम्नलिखित गांवो का पुनः सर्वे कर नई पाईप लाईने डाली जाएं जिससे आमजन की पेयजल समस्या का समाधान हो सके। 2. हरलाल सहारण ने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र चूरू के चलकोई मठोड़ी, नरसिहपुरा, भैरूसर, भोलूसर आदि गांवो में तारानगर खण्ड से हो रही पेयजल सप्लाई को सुचारू करते हुऐ पेयजल समस्या का समाधान किया जाए। 3. इसके साथ ही हरलाल सहारण ने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र चूरू के गांव राणासर, लोहसना, दांदू, धांधू, श्योदानपुरा, बालासर तंवरान आदि गांव में पानी की स्प्लाई मलसीसर-झुंझुनू प्रोजेक्ट से होती है, उक्त गांवो में पानी की टंकियां तो बनी हुई है परन्तु उनमें पानी सप्लाई नही होने के कारण आमजन को पेयजल उपलब्ध नही हो रहा है। मै आपके माध्यम से मांग करता हूॅ कि उक्त गांवो की पेयजल समस्या को जल्द से जल्द दूर किया जावे। विधायक हरलाल सहारण ने कल नकारासर दाढ़रिया में 33 केवी जीएसएस निर्माण करवाने की मांग की थी।

Related Articles