होली स्नेह मिलन, मनोरंजक कार्यक्रम एवं अग्र प्रसाद अग्रसेन भवन में 14 मार्च को
होली स्नेह मिलन, मनोरंजक कार्यक्रम एवं अग्र प्रसाद अग्रसेन भवन में 14 मार्च को
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : अग्रवाल समाज समिति झुंझुनूं के तत्वाधान में महाराजा अग्रसेन मार्ग स्थित अग्रसेन भवन झुंझुनूं में 14 मार्च शुक्रवार सांयकाल होली स्नेह मिलन, मनोरंजक कार्यक्रम एवं अग्र प्रसाद का आयोजन किया जाएगा। होली स्नेह मिलन कार्यक्रम संयोजक आशीष तुलस्यान एवं आशुतोष मोदी के संयोजक्तत्व में आयोजित होगा जिसमें मनोरंजन कार्यक्रम “होली की खुमारी, प्रश्नों की पिचकारी ” का संचालन बहुत ही शानदार तरीके से सीए जिम्मी मोदी द्वारा किया जाएगा। जानकारी देते हुए समिति सचिव शिवचरण हलवाई एवं पीआरओ डॉक्टर डीएन तुलस्यान ने बताया कि कार्यक्रम में बतौर अतिथि सीए मनीष मित्तल, सीए नितिन गुप्ता, सीए हर्ष जालान एवं सीए दीपक खेतान की गरिमामयी उपस्थित रहेगी। कार्यक्रम को बहुत ही सुंदर रुप से संपन्न करवाने हेतु अग्रवाल समाज समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य प्रयासरत हैं।