भीमराव अंबेडकर समिति सूरजगढ़ शिष्ट मंडल बृहस्पतिवार को कलक्टर से मिला
समिति अंबेडकर भवन में गरीब विद्यार्थियों को निशुल्क डिजिटल लाइब्रेरी की देना चाहती है शिक्षा

सूरजगढ़ : कस्बे के विभिन्न संगठनों ने गरीब मजदूर किसानों सहित सर्व समाज के छात्र-छात्राओं हेतु डिजिटल लाइब्रेरी चलाने के लिए अंबेडकर भवन में चल रही इंदिरा रसोई को अन्यत्र शिफ्ट करने की निरंतर मांग कर रहे हैं। मगर विडंबना है कि सूरजगढ़ नगरपालिका आज तक टस से मस नहीं हुई है। “नगरपालिका के जिम्मेवार अफसर इस अंबेडकर भवन में पिछले पांच वर्षों से इंदिरा रसोई चलवाकर एक निजी एनजीओ की कमाई का जरिया बने हुए है। इससे यह भूमिका ओर भी “संदिग्ध” इस बात से भी लगती है कि नगरपालिका अपने पालिका सीमा क्षेत्र के गरीब छात्र – छात्राओं,द्वियांगों,परित्यक्ताओं, खिलाडि़यों, महिलाओं और बेरोजगारों के विकास की, केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी किसी भी योजना का लाभ दिलाने में रुचि नहीं लेकर पिछले पांच वर्षों से एक निजी एनजीओ पर मेहरबान क्यों है। इस प्रकरण को लेकर समिति शिष्ट मंडल गुरुवार को कलक्टर रामावत मीणा से मिले और अंबेडकर भवन में संचालित इंदिरा रसोई को अन्यत्र स्थानांतरित करवाकर भवन में अंबेडकर समिति को गरीब छात्र छात्राओं के लिए निशुल्क डिजिटल लाइब्रेरी चलाने की अस्थाई स्वीकृति की मांग के लिए ज्ञापन की अड़तालिस पृष्ठों की पत्रावली सौंपी गई। मा. कलक्टर ने शिष्ट मंडल को भरोसा दिलाया। शिष्ट मंडल ने वर्ष 2021 से निरंतर किए गए पत्राचारों की छायाप्रतियां संलग्न कर पालिका के लोक सेवकों की कार्यशैली को बताया तो मा. कलक्टर ने कहा कि मैं बैठा हूं आप निश्चिंत रहे। कोर कमेटी सदस्य राधेश्याम चिरानिया, ओमप्रकाश सेवदा,रतनलाल चेतीवाल, विकास कुमार आल्हा,संदीप गोठवाल,विकास मेघवाल,लीलाधर डिग्रवाल शिष्ट मंडल में शामिल रहे।