कान्हा पहाड़ी की तलहटी में मिला युवक का शव:तीन दिन से था लापता, मानसिक रूप से था अस्वस्थ, शव है दो तीन दिन पुराना
कान्हा पहाड़ी की तलहटी में मिला युवक का शव:तीन दिन से था लापता, मानसिक रूप से था अस्वस्थ, शव है दो तीन दिन पुराना

झुंझुनूं : झुंझुनूं शहर के कान्हा पहाड़ की तलहटी में गुरुवार को एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव की पहचान वार्ड नंबर 60 निवासी सिकंदर (38) पुत्र सब्बीर खत्री के रूप में हुई है। मृतक बीते तीन दिनों से लापता था और मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया जा रहा था।
शव से दुर्गंध उठने के कारण स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। झुंझुनूं के कोतवाली थाना प्रभारी नारायण सिंह ने बताया कि गुरुवार शाम पुलिस को टेलीफोन के माध्यम से सूचना मिली कि समस्त तालाब के पास कान्हा पहाड़ की घाटी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच शुरू की। शव दो तीन दिन पुराना लग रहा है और उससे तेज दुर्गंध आ रही थी।
स्थानीय लोग भी घटनास्थल पर एकत्र हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक की पहचान कराने की कोशिश की। इस दौरान वार्ड नंबर 60 के कुछ स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने शव की पहचान सिकंदर के रूप में की। बाद में परिजनों को बुलाया गया, जिन्होंने भी शव की पुष्टि की।
मानसिक रूप से अस्वस्थ था मृतक
मृतक सिकंदर के भाई ने पुलिस को बताया कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ था और अक्सर घर से निकल जाता था। तीन दिन पहले भी वह घर से अचानक गायब हो गया था, लेकिन इस बार वह वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, मगर उसका कोई पता नहीं चला।
सिकंदर चार भाइयों और तीन बहनों में से एक था। सभी भाई-बहनों की शादी हो चुकी थी और वह अविवाहित था। परिवार वालों का कहना है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, जिसके कारण वह कई बार घर छोड़कर चला जाता था।
पोस्टमार्टम से इनकार, परिजनों को सौंपा गया शव
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की बात कही, लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। परिजनों का कहना था कि उन्हें किसी पर कोई संदेह नहीं है और वे शव का अंतिम संस्कार करना चाहते हैं। कोतवाली थाना अधिकारी नारायण सिंह ने बताया कि परिजनों की सहमति के बाद शव उन्हें सौंप दिया गया है।