श्रीधर यूनिवर्सिटी के फार्मेसी विभाग ने मनाया ’’नेशनल फार्मेसी एजुकेशन डे’’
श्रीधर यूनिवर्सिटी के फार्मेसी विभाग ने मनाया ’’नेशनल फार्मेसी एजुकेशन डे’’

पिलानी : श्रीधर यूनिवर्सिटी के फार्मेसी विभाग द्वारा ’’नेशनल फार्मेसी एजुकेशन डे’’ उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर फार्मेसी विभाग के प्राचार्य डॉ. नरेंद्र न्योला ने मुख्य अतिथि डॉ. ओ.पी. गुप्ता (प्रो. वाइस चांसलर, श्रीधर यूनिवर्सिटी) एवं मोहित छाबड़ा (पीआरओ) का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान छात्र नितेश कुमार और छात्रा सविता कुमारी ने प्रो. एम.एल. सारार्फ के जीवन और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने फार्मेसी शिक्षा के क्षेत्र में प्रो. सारार्फ के योगदान को रेखांकित किया, जिससे छात्रों को आगे बढने की प्रेरणा मिलती है।
इस अवसर पर फार्मेसी विभाग के छात्र-छात्राओं और संकाय सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में मनीष बेनीवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट रजिस्ट्रार ज्योतिका मदान व मोहित सैनी द्वारा किया गया।
इस मौके पर विश्वविद्यालय के डीन एकेडमिक डॉ. खुशबू शर्मा,एडमिशन मैनेजर फरीद खान, विभागध्यक्ष विधि डॉ. सुधीर दहिया डीन रिसर्च डॉ. मोहिनी द्विवेदी, विभागध्यक्ष इंन्जिनियरिंग यासीन खान, पवन कसौधन, विभागध्यक्ष लॉ डॉ. सुधीर दहिया, विभागध्यक्ष एग्रीकल्चर पुष्पा यादव, ऐडिमिन सुभाषचन्द्र सैनी, वरिष्ट लेखाकार संजय त्यागी, दीपक शर्मा, राहुल वर्मा आदि सभी स्टॉंफगण मौजुद रहै।