राष्ट्रीय फार्मेसी शिक्षा दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन:छात्रों को फार्मा क्षेत्र में उद्यमिता और स्टार्टअप के अवसरों की दी जानकारी
राष्ट्रीय फार्मेसी शिक्षा दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन:छात्रों को फार्मा क्षेत्र में उद्यमिता और स्टार्टअप के अवसरों की दी जानकारी

सरदारशहर : सरदारशहर स्थित स्वामी श्री रामशरण जी कॉलेज ऑफ फार्मेसी, गांधी विद्या मंदिर में राष्ट्रीय फार्मेसी शिक्षा दिवस के अवसर पर आज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अध्यक्ष हिमांशु दूगड़ ने छात्रों को फार्मा क्षेत्र में उद्यमिता और स्टार्टअप के अवसरों की जानकारी दी।
कार्यक्रम की शोभा कई गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति से बढ़ी। इनमें सम कुलाधिपति प्रोफेसर देवेंद्र मोहन प्रमुख रहे। गांधी विद्या मंदिर के सचिव ब्रिगेडियर अजय पति त्रिपाठी भी मौजूद रहे। डॉ रविंद्र कुमार और रमेश कुमार जोशी सहित महाविद्यालय का समस्त शैक्षणिक स्टाफ भी कार्यक्रम में शामिल हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।