सांसद ने हिंदुस्तान कॉपर प्रोजेक्ट शुरू करने की मांग की:घरड़ाना खुर्द में किसान सम्मेलन को संबोधित किया; विधायक ने पेयजल समस्या पर जताई चिंता
सांसद ने हिंदुस्तान कॉपर प्रोजेक्ट शुरू करने की मांग की:घरड़ाना खुर्द में किसान सम्मेलन को संबोधित किया; विधायक ने पेयजल समस्या पर जताई चिंता

सिंघाना : सांसद बृजेंद्र सिंह ओला ने बताया कि उन्होंने संसद में हिंदुस्तान कॉपर प्रोजेक्ट को दोबारा शुरू करने का मुद्दा उठाया है। एशिया का सबसे बड़ा ये तांबा प्रोजेक्ट युवाओं के लिए रोजगार का साधन बन सकता है। लेकिन सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। सांसद बृजेंद्र ओला सिंघाना पंचायत समिति के घरड़ाना खुर्द गांव में सूबेदार रिछपाल सिंह की स्मृति में आयोजित किसान सम्मेलन में पहुंचे थे।
सूरजगढ़ विधायक श्रवण कुमार ने कहा कि वीर शहीदों की भूमि झुंझुनूं में पेयजल की गंभीर समस्या है। उन्होंने राज्य सरकार से इस समस्या का समाधान करने की मांग की। कार्यक्रम में खेल और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में सांसद बृजेंद्र सिंह ओला मुख्य अतिथि और पूर्व मंत्री डॉ.जितेंद्र सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। सूरजगढ़ विधायक श्रवण कुमार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। अतिथियों ने सूबेदार रिछपाल सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में हरियाणवी लोक गायक संतराज नागर और बलराम भाटी एंड पार्टी ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। इस अवसर पर सिंघाना प्रधान सोनू कुमारी राव, मानसिंह, ढाणा सरपंच विकास, जगदीश गुर्जर, सरजीत ओला, सूबेदार रामनिवास डेला, भूपेंद्र गुर्जर, सतवीर झुंझुनूं, रोहित नेहरा, सरजीत राव, करण सिंह राव, राजेंद्र पाल, शिक्षाविद विजयपाल सिंह राव समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।