लायंस क्लब का निशुल्क नेत्र शिविर आयोजित:150 मरीजों की जांच की, 64 मोतियाबिंद रोगियों का होगा ऑपरेशन
लायंस क्लब का निशुल्क नेत्र शिविर आयोजित:150 मरीजों की जांच की, 64 मोतियाबिंद रोगियों का होगा ऑपरेशन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : चूरू में लायंस क्लब की ओर से तीन दिवसीय निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिला अंधता निवारण समिति और राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी के सहयोग से गुरुवार से शुरू हुए इस शिविर में मोतियाबिंद के ऑपरेशन किए जाएंगे। क्लब अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने बताया कि डॉ. शशिधर और उनकी टीम ने पहले दिन करीब 150 मरीजों की नेत्र जांच की। इनमें से 64 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चुना गया है।
शिविर प्रभारी सुनील रंजन टकणेत ने बताया कि मरीजों को ऑपरेशन के साथ-साथ भोजन और दवाइयां भी निशुल्क दी जाएंगी। शिविर में मरीजों के बीपी, शुगर और ब्लड टेस्ट भी निशुल्क किए गए। शिविर में गोयनका परिवार के सदस्यों सहित कई लोग मौजूद रहे। राजीव चाहर, मुकुल सिगतिया, आबिद खान, बालकिशन राजगढ़िया सहित कई स्वयंसेवकों ने शिविर में अपनी सेवाएं दीं।