शिक्षक हीरालाल बुगालिया की 7वीं पुण्यतिथि पर चिकित्सा शिविर का आयोजन
शिक्षक हीरालाल बुगालिया की 7वीं पुण्यतिथि पर चिकित्सा शिविर का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
बुगाला : शिक्षक हीरालाल बुगालिया की 7वीं पुण्यतिथि के अवसर पर एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जयपुर के सुप्रसिद्ध डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दी। इस शिविर में कुल 600 रोगियों ने लाभ उठाया, जिसमें निशुल्क चश्मे वितरित किए गए और शुगर तथा ECG की जांच भी की गई। साथ ही, जरूरतमंदों को निशुल्क दवाइयां भी प्रदान की गईं।
कार्यक्रम का शुभारंभ अभिषेक बुगालिया द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित करके किया गया। इस अवसर पर गाँव के प्रबुद्धजन और गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिन्होंने कार्यक्रम की सफलता में योगदान दिया। युवाओं ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
यह शिविर न केवल चिकित्सा सहायता प्रदान करने का एक अवसर था, बल्कि यह एक समाज सेवा के रूप में भी देखा गया, जो शिक्षक हीरालाल बुगालिया की पुण्यतिथि पर उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने का एक बेहतरीन प्रयास था।