नवलगढ़ में सात दिवसीय यूनिट लीडर प्रशिक्षण शिविर शुरू
नवलगढ़ में सात दिवसीय यूनिट लीडर प्रशिक्षण शिविर शुरू

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ नवलगढ़ के तत्वाधान में क्षेत्र के अध्यापकों का कब यूनिट लीडर बेसिक कोर्स बुधवार को स्थानीय संघ कार्यालय में शुरू हुआ। शिविर का उद्घाटन पूर्व प्रधान डॉक्टर दयाशंकर जांगिड़ के मुख्य अतिथि में हुआ। अध्यक्षता संघ के प्रधान मुरलीमनोहर चौबदार ने की । विशिष्ट अतिथि पंकज शाह प्रधान रहे। शिविर संचालक प्रहलाद राय जांगिड़, लीडर ट्र्र्र्र्रेनर रामावतार सबलानिया, सचिव अर्जुन सिंह साखणियां, दशरथ लाल सैनी, बीना चंदेल, महेश कुमार मार्शल, रूक्मानंद खत्री, महेंद्र कुमार सैनीए रहे। सात दिवसीय शिविर में पहले दिन शिविर नियम, शिविर के उद्देश्य के बारे में चर्चा की गई।