[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

34वां तीन दिवसीय श्याम पद यात्री सेवा शिविर का हुआ शुभारंभ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

34वां तीन दिवसीय श्याम पद यात्री सेवा शिविर का हुआ शुभारंभ

34वां तीन दिवसीय श्याम पद यात्री सेवा शिविर का हुआ शुभारंभ

खेतड़ीनगर : बंधा की ढाणी के मुख्य तिब्बारे में श्री श्याम सेवा समिति के सौजंय से मंगलवार को 34वां तीन दिवसीय खाटू धाम पद यात्री सेवा शिविर का शुभारंभ हुआ। सत्यनारायण सोनी व चंपा सोनी की ने विधिवत रूप से श्याम बाबा की पूजा अर्चना व ज्योत प्रज्जवलित कर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर आयोजक जितेंद्र सोनी ने बताया कि बाबा श्याम के फागमहोत्सव मेले को लेकर श्री श्याम सेवा समिति के सौजंय से तीन दिवसीय शिविर लगाया है। शिविर में खाटूधाम जाने वाले श्रद्धांलूओं के लिए खाने पीने, ठहरने व मेडिकल व्यवस्था की गई है। शिविर में सुरेश जांगिड़, सरिता, रेनू, सीमा, रीना, दिव्यांश, ममता, आर्यन, अमन, सचिन, प्रकाश, प्रदीप, शिवन्या, भुविक, टिया, पंकज आदि श्रद्धांलू श्याम बाबा के भजनों पर झुम कर नाचे।

Related Articles