राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चिरानी को भामाशाह ताराचंद की बड़ी सौगात, 3 किलो वाट का इनवरटर व चार बैटरियां दान दी
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चिरानी को भामाशाह ताराचंद की बड़ी सौगात, 3 किलो वाट का इनवरटर व चार बैटरियां दान दी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चिरानी को भामाशाह ताराचंद की ओर से बड़ा तोहफा मिला है। उन्होंने विद्यालय को 3 किलो वाट का एक इनवरटर और चार बैटरियां दान दी हैं। यह दान विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए एक बड़ा वरदान साबित होगा।प्रधानाचार्य राजेश कुमावत ने बताया कि इनवरटर की सुविधा से कम्प्यूटर लैब में बच्चों को लाभ होगा। इससे विद्यार्थियों को कम्प्यूटर शिक्षा में सुविधा होगी और वे अपने भविष्य के लिए बेहतर तैयारी कर पाएंगे।इस अवसर पर मनोज छाबड़ी, अजय व्याख्याता, संजय कुमार, रामगोपाल शर्मा, कुलदीप यादव, अलका, कैलाश बाई, सुरेश शास्त्री, अभय सिंह यादव, विजेश कुमार आदि मौजूद थे। उन्होंने भामाशाह ताराचंद का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनका यह दान विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए एक बड़ा वरदान है।भामाशाह ताराचंद का यह दान एक उदाहरण है कि कैसे समाज के लोग शिक्षा के क्षेत्र में योगदान कर सकते हैं। उनका यह दान न केवल विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए लाभकारी होगा, बल्कि यह समाज के लिए भी एक प्रेरणा का स्रोत होगा।