[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ट्रैक्टर-ट्रॉली हड़पने का आरोपी गिरफ्तार:65 हजार नकद देकर 6.5 लाख का ट्रैक्टर-ट्रॉली ले गया था, फाइनेंस की किश्तें भी नहीं भरीं


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़रतनगढ़राजस्थानराज्य

ट्रैक्टर-ट्रॉली हड़पने का आरोपी गिरफ्तार:65 हजार नकद देकर 6.5 लाख का ट्रैक्टर-ट्रॉली ले गया था, फाइनेंस की किश्तें भी नहीं भरीं

ट्रैक्टर-ट्रॉली हड़पने का आरोपी गिरफ्तार:65 हजार नकद देकर 6.5 लाख का ट्रैक्टर-ट्रॉली ले गया था, फाइनेंस की किश्तें भी नहीं भरीं

रतनगढ़ : चूरू की रतनगढ़ पुलिस ने धोखाधड़ी के एक मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने डीडवाना जेल से प्रोडक्शन वारंट पर धोखाधड़ी के आरोपी असलम राणा को गिरफ्तार किया है। कोर्ट ने आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। मामला पिछले साल अगस्त का है। गौरीसर निवासी नेमीचंद नायक ने कोर्ट के माध्यम से तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया था। इनमें गनेड़ी निवासी असलम राणा और समीर खान तथा कुमास निवासी मनोहरसिंह राठौड़ शामिल हैं।

नेमीचंद के अनुसार 23 अगस्त 2024 को उन्हें ट्रैक्टर बिक्री के संबंध में फोन आया था। अगले दिन असलम और मनोहरसिंह उनके पास आए। दोनों ने ट्रैक्टर और ट्रॉली की कीमत 7.5 लाख रुपए तय की। इसमें ट्रैक्टर के 6 लाख 4 हजार और ट्रॉली के डेढ़ लाख रुपए थे।

आरोपियों ने फाइनेंस की बकाया राशि की जानकारी ली। नेमीचंद ने बताया कि 5 लाख 4 हजार रुपए फाइनेंस के बकाया हैं। आरोपियों ने एक लाख रुपए नकद देने और फाइनेंस की किश्तें भरने का वादा किया। उन्होंने तत्काल 65 हजार रुपए दिए और बाकी 35 हजार रुपए बाद में भेजने की बात कही। आरोपी ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर चले गए। इसके बाद न तो उन्होंने वाहन लौटाया और न ही फाइनेंस की किश्तें जमा करवाईं। शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए असलम राणा को गिरफ्तार कर लिया है।

Related Articles