पिचानवां नकबजनी मामले का खुलासा, 10 लाख के जेवरात बरामद
पिचानवां नकबजनी मामले का खुलासा, 10 लाख के जेवरात बरामद

चिड़ावा : चिड़ावा थाना क्षेत्र के ग्राम पिचानवां में 25 फरवरी को हुई नकबजनी में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 10 लाख रुपये कीमत के चोरी हुए सोने-चांदी के जेवरात बरामद कर लिए हैं। इस मामले में पहले ही 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका था। चोरी की वारदात के खुलासे के लिए पुलिस ने विशेष टीमें गठित कर करीब 250 सीसीटीवी फुटेज खंगाले और 760 किलोमीटर तक पीछा किया। एजीटीएफ टीम जयपुर के तकनीकी विशेषज्ञों की मदद से आरोपियों की पहचान हुई। गिरफ्तार आरोपियों में रामकुमार, नबाब खां, सुनील उर्फ मोगली और रवि शामिल हैं, जिनसे पूछताछ के बाद लुहारू (हरियाणा) से चोरी के जेवर बरामद किए गए। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा।